पिता की गोली मारकर की हत्या, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

अलीगढ़। लोधा थाना लोधा क्षेत्र के ल्हौसरा गांव में लाइसेंसी बंदूक से पिता की गोली मारकर हत्या करने के मामले में पुलिस अभी तक आरोपी बेटे को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। आरोपी पूर्व सैनिक की तलाश में पुलिस की तीन टीमें जुटी हुई हैं। गांव के बनी सिंह (72) खेत पर गए थे। इसी दौरान उनका बेटा पूर्व सैनिक किशनपाल भी पहुंच गया। यहां किसी बात पर पिता-पुत्र में विवाद हो गया। किशनपाल ने पिता को गालियां देनी शुरू कर दीं। इतना ही नहीं वह डंडा लेकर पिता की तरफ लपका। घबराए बनी सिंह वहां से निकल आए। वह छिपते-छुपाते घर पहुंच गए।
पीछे-पीछे उनका बेटा किशनपाल भी यहां आ गया। उसने घर में रखी लाइसेंसी दोनाली बंदूक उठाई और पिता की तरफ तान दी।घबराए बनी सिंह यहां से अपने छोटे बेटे नरसिंह पाल के घर आ गए। किशनपाल यहां भी पहुंच गया और पिता को गालियां देने लगा। इसी दौरान उसने अपनी बंदूक से गोली चला दी। गोली बनी सिंह की गर्दन में लगी और वह घर के आंगन में खून से लथपथ होकर गिर गए। जेएन मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। एसपी सिटी मृगांक शेखर पाठक ने बताया कि आरोपी पूर्व सैनिक की तलाश में पुलिस की तीन टीमें जुटी हुई है।