अपराध
फिरौती को लेकर व्यक्ति के अपहरण के आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
हरिद्वार। फिरौती को लेकर एक व्यक्ति के अपहरण के चार आरोपियों को शहर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। एक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था। ब्रह्मपुरी की रहने वाली एक महिला ने मई में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके पति नरेश का उस वक्त अपहरण कर लिया गया था, जब वह शाम के वक्त टहलकर आने की बात कहकर घर से निकला था।
वीआईपी डामकोठी के पास कार सवार कुछ लोग उसके पति को जबरन कार में घसीटकर ले गए थे। उसके बाद पति को छोड़ने की एवज में फिरौती की डिमांड की गई थी लेकिन डिमांड पूरी नहीं होने पर उसके पति को मोहम्मदपुर मोहनपुरा रोड पर छोड़कर फरार हो गए थे।
रिपोर्ट- रीटा सूरी