बच्चे से दरिंदगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
9 साल के मासूम गोलू की हत्या की सुलझी गुत्थी
नशे की हालत में कुकर्म के बाद आरोपी ने घोटा था गला
पंजाब। कपूरथला में बच्चे से दरिंदगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। कपूरथला पुलिस ने लगभग एक माह पहले 9 साल के मासूम गोलू की हत्या की गुत्थी सुलझा दी है। बच्चे की हत्या उसके जानकार ने ही की थी। आरोपी ने नशे की हालत में कुकर्म के बाद उसका गला घोंट कर हत्या कर दी थी। फिर वहां से उत्तरप्रदेश भाग गया। थाना भुलत्थ की पुलिस ने मृतक बच्चे के पिता के बयान पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया था।
पुलिस लाइन में प्रेस कांफ्रेंस कर एसपी-डी सरबजीत राय ने बताया कि 26 नवंबर को थाना भुलत्थ के एसएचओ एसआई हरजिंदर सिंह को एक खेत में बनी मोटर की छत पर नौ साल के बच्चे का शव मिला था। मृतक के महाराजा पैलेस भुलत्थ के सामने झुग्गी में रहने वाले पिता विनोद कुमार बनवासी मूल निवासी वाराणसी (यूपी) की शिकायत के बाद छानबीन शुरू की थी। जांच में सामने आया कि झुग्गियों में रहने वाला विनोद का ही परिचित सरहिब निवासी सैदपुर पंडाह जिला आजमगढ़ उत्तरप्रदेश गायब है।
इसके बाद पुलिस ने साहिब की गिरफ्तारी के लिए वाराणासी में छापेमारी शुरू की। एसपी के अनुसार पुलिस टीम को आरोप साहिब ने खूब छकाया, आखिरकर पुलिस ने साहिब को वाराणसी में उसके ससुराल घर से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने माना कि उसने की नशे की हालत में कुकर्म के बाद गिरफ्तारी के डर से उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी।
एसपी ने बताया कि आरोपी को अदालत में पेश करके चार दिन का रिमांड हासिल किया गया है। आरोपी पेशेवर अपराधी है। इससे पूछताछ का दौर जारी है। इस मौके पर डीएसपी भुलत्थ करनैल सिंह, एसएचओ भुलत्थ एसआई हरजिंदर सिंह मौजूद थे।