हरियाणा
धोखाधड़ी के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
झज्जर। हरियाणा के झज्जर में थाना प्रबंधक साइबर झज्जर निरीक्षक अजय ने बताया कि बहादुरगढ़ निवासी एक व्यक्ति ने शिकायत देते हुए बताया था कि उसके पास 6 अगस्त को टेलीग्राम पर एक मैसेज आया। मैसेज के माध्यम से टास्क पूरा करने के लिए कहा गया। टास्क पूरा करता रहा। बाद में उसे धोखाधड़ी का अहसास हुआ।
इस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाना साइबर झज्जर में आपराधिक मामला दर्ज किया था। इस मामले में थाना साइबर झज्जर में तैनात महिला मुख्य सिपाही मनीषा की पुलिस टीम ने गहनता से कार्रवाई करते हुए उपरोक्त मामले में सुभाष निवासी गुडा जोधपुर राजस्थान को गिरफ्तार करके अदालत झज्जर में पेश किया गया।