पुलिस ने प्रॉपर्टी डीलर की हत्या के मामले में चार आरोपियों को किया गिरफ्तार
लखनऊ। काकोरी में प्रॉपर्टी डीलर अंकित की हत्या के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। हालांकि, पुलिस अभी तक अंकित को गोली मारने के मुख्य आरोपी गोलू को नहीं पकड़ सकी है। वारदात में इस्तेमाल असलहा भी नहीं बरामद कर पाई है। डीसीपी पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि जमीन के खरीद फरोख्त के विवाद में अंकित की हत्या की गई थी। आरोपियों की लंबे समय से अंकित से रंजिश थी।
पुलिस टीम ने दूलागंज निवासी सुमित कनौजिया, सरवन उर्फ टउवा, अंशू यादव और पलेहंदा गांव निवासी रंजीत कुमार को गिरफ्तार किया है। वारदात के समय अंशू और रंजीत बाइक लेकर आए थे। दोनों के साथ सरवन, गोलू, अभिषेक और सुमित मौजूद थे। सभी ने साजिश के तहत वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस गोलू व अभिषेक की तलाश कर रही है।
उल्लेखनीय है कि बेहटा गांव में प्रॉपर्टी डीलर अंकित (28) की 19 फरवरी की देर रात गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। अंकित की मां की तहरीर पर नामजद एफआईआर दर्ज की गई थी। डीसीपी का कहना है कि विवेचना में अन्य लोगों की भूमिका पाई जाती है तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।