बिहार। दरभंगा में साइबर थाना की पुलिस ने महिला को अश्लील फोटो वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 10 लाख रुपए मांगने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी युवक अब्दुल असीम सिद्दीकी उर्फ सोहराब को लहेरियासराय थाना क्षेत्र सैदनगर से गिरफ्तार किया गया है। इसकी पुष्टि साइबर थाना की पुलिस ने किया है। गिरफ्तार युवक घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के आसी गांव का निवासी है वह फिलहाल दरभंगा में रहकर पढ़ाई करता है।
बताया जाता है बिरौल थाना क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति ने साइबर थाना में आवेदन गुहार लगाई थी कि एक अज्ञात नम्बर से उनकी पत्नी का अश्लील फोटो वीडियो वाट्सएप पर भेज कर 10 लाख रुपये मांगने के लिए वाट्सएप कॉल किया उसने कहा कि रुपये दो नही तो यह वीडियो फ़ोटो सोसल मीडिया और वायरल कर देंगे। थोड़ी देर बाद उसने वाट्सएप से फ़ोटो वीडियो को डिलीट कर दिया और उसने उसे इंस्टाग्राम और अन्य सोसल मीडिया और फ़ोटो और वीडियो को डाल दिया। इसके बावजूद वह लगातार फोन करके पैसे की डिमांड कर रहा था। व्हाट्सएप कॉल पर लगातार वह धमकी देते हुए बोल रहा था कि पैसे शीघ्र नही भेजे तो अब यह फोटो वीडियो तुम्हारे रिश्तेदारों और गांव के लोगों को भी भेज देंगे।
इधर, पुलिस जांच में उस युवक की पहचान घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के आसी गांव निवासी अब्दुल सत्तार के पुत्र अब्दुल असीम सिद्दीकी उर्फ सोहराब के रूप में हुई है। जिसे साइबर थाना की पुलिस ने लहेरियासराय थाना क्षेत्र के सैदनगर से गिरफ्तार किया है। इस सम्बंध में साइबर थाना के इंसेक्टर विशाल सिंह ने बताया कि बिरौल थाना क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति महिला का अश्लील वीडियो फ़ोटो व्हाट्सएप पर भेजकर 10 लाख रुपये की मांग रहा था। जांच के दौरान इसे इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप नंबर के जरिए आरोपी की पहचान कर उसे लहेरियासराय थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपी युवक से पूछताछ की जा रही है।