263 ग्राम हेरोइन के साथ 2 अंतर्राजीय ड्रग तस्करों को पुलिस ने दबोचा  - न्यूज़ इंडिया 9
अपराधउत्तराखंड

263 ग्राम हेरोइन के साथ 2 अंतर्राजीय ड्रग तस्करों को पुलिस ने दबोचा 

किच्छा। उत्तराखंड को वर्ष 2025 तक नशा मुक्त बनाने के लक्ष्य को साधते हुए एसटीएफ की एन्टी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) द्वारा लगातार ताबड़तोड़ कार्यवाही को अंजाम दिया जा रहा है, जिस क्रम में एएनटीएफ कुमाऊं द्वारा उधमसिंह नगर के थाना किच्छा क्षेत्र से करीब 80 लाख रूपये की 263 ग्राम हेरोइन के साथ 2 अंतर्राजीय ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया है।

एसएसपी एसटीएफ नवनीत सिंह ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक एसटीएफ (एंटी नारकोटिक्स) कुमाऊं यूनिट पावन स्वरुप के नेतृत्व में देर शाम को एसटीएफ की एण्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स(एएनटीएफ)द्वारा थाना किच्छा क्षेत्र में किच्छा पुलिस के साथ संयुक्त आपरेशन करते हुए आजाद नगर शिव मंदिर के सामने दरऊ, किच्छा के पास से दो हेरोइन तस्करों चमन बाबू(30) पुत्र नेम चंद निवासी रायनवादा थाना बहेड़ी जिला बरेली व मोहम्मद शादाब अंसारी(23) पुत्र मोहम्मद यूनिस अंसारी निवासी मुंडिया जागीर थाना देवरनियाँ जिला बरेली को कुल 262 ग्राम अवैध हेरोइन के साथ पकड़ा।

नवनीत सिंह ने बताया कि प्राथमिक पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा हेरोइन बरेली के रायनवादा निवासी शाहबुद्दीन से लेकर आने की जानकारी दी है। साथ ही अभियुक्तो द्वारा पूछताछ में कई और ड्रग्स तस्करो के नामो की जानकारी दी है,जिनके खिलाफ एएनटीएफ द्वारा जांच की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button