पुलिस और नारकोटिक्स विभाग बड़ी कार्रवाई- छापेमारी कर बरामद की 32 पेटी अवैध शराब
उत्तरकाशी। निकाय चुनाव का बिगुल बज चुका है और प्रशासन व पुलिस महकमा अवैध शराब के मकडजाल का चक्रव्यूह तोड़ने के लिए अलर्ट हो रखा है। उनकी निगाह हर उस शख्स पर लगी हुई है जो चुनाव में शराब परोसने और बांटने का मनसूबा पालकर शराब का जखीरा एकत्र करने के जुगत मे लगा हुआ है। वह चुनाव में मतदाताओं को रिझाकर उन्हें शराब के बल पर अपने पक्ष में करने का खेल खेल सके। आज तड़के पुलिस और नारकोटिक्स महकमे ने किराये के मकान पर दबिश देकर वहां से शराब की पेटियां बरामद कर यह साफ कर दिया कि चुनाव में शराब की तस्करी का खेल नहीं होने दिया जायेगा।
उत्तराखंड में निकाय चुनाव की सरगर्मियां जोरों शोरों से देखी जा रही है। उम्मीदवार जमकर प्रचार-प्रसार करने में जुटे हुए हैं। जिसके बाद से ही अवैध शराब और नारकोटिक्स को लेकर पुलिस और नारकोटिक्स विभाग बड़ी कार्रवाई कर रहा है। इसी क्रम में प्रशासन की संयुक्त टीम ने गणेश पुर गर्म पानी के पास दुर्गश के किराए के मकान से 32 पेटियां अवैध शराब की बरामद की है।
निरीक्षण टीम द्वारा संयुक्त छापेमारी के एक मकान में 22 पेटी अंग्रेजी शराब व 1० पेटी गाडफादर वीयर कुल 32 पेटियां अवैध शराब, वीयर बरामद की गई। अभियुक्त गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। संयुक्त टीम में भटवाड़ी तहसील सुरेश सेमवाल, अपकारी अधिकारी संजय कुमार, आबकारी निरीक्षक नितिन कुमार समेत अन्य लोग शामिल थे। इधर नगर निकाय चुनाव के दौरान पकड़ी गई शराब से चर्चाओं का बाजार गर्म है कि पकड़ी गई शराब कहीं चुनाव के लिए तो नहीं? प्रहल आबकारी विभाग की टीम में मुकदमा पंजीकृत करवा दिया है और मामले में अभी शराब तस्कर से पूछताछ कर रहे हैं।