प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रोड शो के बाद वाराणसी कैंट स्टेशन और खिड़किया घाट पहुंचे
यूपी विधानसभा चुनाव के आखिरी दौर के मतदान से पहले पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर हैं. पीएम के काशी दौरे का आज दूसरा दिन है. इससे पहले शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रोड शो करने के बाद आधी रात को अचानक वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन का दौरा किया और इस दौरान उन्होंने रेलवे स्टेशन पर लोगों से बातचीत भी की. यहां पीएम की एक झलक पाने के लिए उमड़ी भीड़।
कैंट स्टेशन पहुंचने के बाद पीएम मोदी ने यात्रियों को दी जा रही सुविधाओं का जायजा लिया. पीएम मोदी ने न सिर्फ यहां का जायजा लिया बल्कि लोगों से मुलाकात और बातचीत भी की. कैंट रेलवे स्टेशन के बाद पीएम मोदी देर रात खिड़की घाट पहुंचे और खिड़की घाट को लेकर वहां किए गए कार्यों का जायजा लिया, जहां पीएम मोदी कुछ देर अकेले रहे और यहां सैर भी की. गंगा तट पर 46 करोड़ की लागत से खिरकिया घाट के सौंदर्यीकरण का कार्य किया जा रहा है, ताकि यह घाट भी विदेशी पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बने।
शुक्रवार को अपने वाराणसी दौरे के पहले दिन पीएम मोदी कुछ अलग अंदाज में नजर आए. मोदी ने कल वाराणसी में तीन किलोमीटर लंबा रोड शो किया जो मालदहिया चौराहे से शुरू हुआ और काशी विश्वनाथ धाम पहुंचने के बाद समाप्त हुआ. इस दौरान लोग पीएम मोदी की एक झलक पाने के लिए बेताब दिखे. पीएम ने हाथ जोड़कर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। बीच में उन्होंने बाबा विश्वनाथ के मंदिर में जाकर पूजा-अर्चना की और बाद में पीएम मोदी मंदिर परिसर में डमरू बजाते दिखे.
पूजा-अर्चना के बाद मोदी का काफिला आगे बढ़ा और लंका क्षेत्र पहुंचा जहां मोदी ने महामना मदन मोहन मालवीय को नमन किया. अस्सी क्षेत्र से गुजरते हुए पीएम मोदी ने अपने काफिले को रोका और पप्पू चाय के शिखर पर पहुंच गया. यहां उन्होंने आम लोगों के साथ बैठकर चाय की चुस्की ली। इसके बाद उन्होंने पान भी खाया और देर रात औचक निरीक्षण के लिए वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन पहुंचे. इसके बाद उन्होंने खिरकिया घाट का दौरा किया।
वाराणसी में जहां पीएम मोदी ने 7 मार्च को होने वाले चुनाव को लेकर विपक्षी दलों के सामने भव्य रोड शो कर बड़ी लाइन खींची है, वहीं काशी में रोड शो के अलावा पीएम मोदी के कई अनोखे अंदाज भी देखे गए। शनिवार को दोपहर 12 बजे पीएम खजूरी मिर्जामुराद भी जनसभा को संबोधित करेंगे.