देहरादून : उत्तराखंड विधानसभा चुनाव (Uttarakhand Chunav 2022) में बीजेपी के मेगा प्रचार अभियान का आगाज हो गया है। दूसरे दिन आज यानी बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था विषय पर पार्टी के कार्यकर्ताओं को वर्चुअली संबोधित करेंगे। कार्यक्रम के संयोजक अजेंद्र अजय ने बताया कि सभी 14 सांगठनिक जिलों में कार्यकर्ता एलईडी और डिजिटल स्क्रीन पर पीएम को सुनेंगे। देहरादून (Dehradun) में सुभाष रोड स्थित एक होटल में पीएम मोदी के संबोधन के सुनने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami), प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक और प्रदेश संगठन महामंत्री अजेय कुमार समेत पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे।
जेपी नड्डा जाएंगे डोर-टू-डोर
वहीं तीन फरवरी यानी बुधवार को बीजेपी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) उत्तरकाशी और रामनगर में डोर-टू-डोर प्रचार करने के साथ जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इससे पहले मंगलवार को उत्तराखंड, हरियाणा और हिमाचल के मुख्यमंत्री के अलावा केंद्रीय मंत्री और प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी समेत पार्टी के सांसद, पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश पदाधिकारी सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में डोर टू डोर प्रचार किया और रैलियों को संबोधित किया।
PM के चार कार्यक्रम होंगे
बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी ने जानकारी दी है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चार कार्यक्रमों की अनुमति मिल गई है। जल्द प्रचार कार्यक्रमों की तारीख और स्थान तय हो जाएंगे। उन्होंने बताया कि पार्टी चुनाव प्रचार में टेली कांफ्रेंसिंग तकनीक का प्रयोग कर रही है। इसके माध्यम से पार्टी 80 लाख मतदाताओं तक पहुंचने का प्रयास करेगी। इस नई तकनीक के तहत हर विधानसभा में 10 हजार से 20 हजार मतदाताओं से संपर्क साधा जाएगा। उन्होंने कहा कि टेली कांफ्रेंसिंग तकनीक के माध्यम से एक कॉल से 50 से 90 हजार लोगों को तक अपना संदेश पहुंचाया जा सकता है। इस तकनीक में मतदाताओं के सवाल पूछने का भी विकल्प है।
कब है चुनाव
बता दें कि उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीटों पर 14 फरवरी को एक ही चरण में मतदान होने हैं। 10 मार्च को परिणाम आएंगे। इसको लेकर सभी पार्टियों ने अपने चुनावी प्रचार को तेज कर दिया है। बीजेपी-कांग्रेस के अलावा आम आदमी पार्टी समेत कई दल चुनावी मैदान में हैं।