पीएम मोदी करेंगे मन की बात, एग्जाम से लेकर विकास तक की होगी बात
नई दिल्ली. पीएम मोदी (PM modi) थोड़ी देर में देश की जनता के साथ ‘मन की बात’ (Mann Ki Baat) करेंगे। ये पीएम मोदी के मासिक कार्यक्रम का 88वां एपिसोड है। हर महीने के अंतिम रविवार को इस कार्यक्रम को प्रसारण किया जाता है।इस कार्यक्रम को रेडियो, दूरदर्शन के अलावा नरेंद्र मोदी ऐप पर भी प्रसारित किया जाता है। मन की बाात कार्यक्रम का लाइव प्रासरण खत्म होने के बाद आकाशवाणी पर क्षेत्रीय भाषाओं में इसका प्रसारण किया जाएगा। इससे पहले पीएम मोदी ने मार्च के महीने में मन की बात कार्यक्रम को संबोधित किया था।
मार्च में मन की बात कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने ऐतिहासिक निर्यात पर खुशी जताई थी और देशवासियों को बधाई दी थी। उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा था कि यह खुशी की बात है कि दुनियाभर में भारत की चीजों की डिमांड बढ़ रही है। इसके साथ-साथ पीएम मोदी ने देशवासियों से सभी त्योहारों को ठीक ठंग से मनाने की बधाई दी थी और उन्होंने कहा कि सबी त्योहारों को आपसी भाईचारे के साथ मनाएं।
कोरोना और एग्जाम पर बोल सकते हैं पीएम
इस बार पीएम मोदी कोरोना और सीबीएसई एग्जाम को लेकर बात कर सकते हैं। बता दें कि देश में एक बार फिर से कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए ऐसा कहा जा रहा है कि देश में कोरोना की चौथी लहर आ सकती है। वहीं, 26 अप्रैल से देश में सीबीएसई टर्म-2 के एग्जाम शुरू हो रहे हैं। इन्हें देखते हुए पीएम मोदी छात्रों को कुछ जरूरी टिप्स दे सकते हैं। बता दें कि हाल ही में पीएम मोदी ने छात्रों से परीक्षा पे चर्चा की थी। इस दौरान पीएम मोदी ने छात्रों के सवालों का जवाब दिया था।