5वें बिम्सटेक सम्मेलन को आज संबोधित करेंगे पीएम मोदी, वर्चुअली लेंगे हिस्सा
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) 30 मार्च को सात देशों के बिम्सटेक समूह (BIMSTEC) के शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे. डिजिटल माध्यम से आयोजित होने वाले इस सम्मेलन में समूह के सदस्य देशों के बीच आर्थिक सहयोग को विस्तार देने पर चर्चा होने की उम्मीद है. इस बार श्रीलंका अध्यक्ष के रूप में, बंगाल की खाड़ी बहुक्षेत्रीय तकनीकी एवं आर्थिक सहयोग पहल (बिम्सटेक) सम्मेलन की मेजबानी करेगा.
बिम्सटेक में भारत के अलावा बांग्लादेश, म्यांमार, थाईलैंड, नेपाल और भूटान शामिल हैं. विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 मार्च को पांचवें बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे. यह शिखर सम्मेलन डिजिटल माध्यम से आयोजित होगा और बिम्सटेक का वर्तमान अध्यक्ष श्रीलंका इसकी मेजबानी करेगा.’
विदेश मंत्रालय ने कहा कि बिस्मटेक के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक 28 मार्च को होगी और 29 मार्च को समूह के विदेश मंत्रियों की बैठक होगी. विदेश मंत्री एस जयशंकर 28 मार्च से 30 मार्च के बीच श्री लंका का दौरा करेंगे और वह बिम्सटेक विदेश मंत्रियों की बैठक में शामिल होंगे.
इस सम्मेलन में नेता बिम्सटेक समूह के आधारभूत ढांचे और कार्यप्रणाली पर भी चर्चा करेंगे. वहीं विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मंगलवार को कोलंबो में बिम्सटेक मंत्रिस्तरीय बैठक से इतर नेपाल, भूटान और बांग्लादेश के अपने समकक्षों से मुलाकात की और संपर्क, ऊर्जा और जल विद्युत परियोजनाओं में सहयोग पर चर्चा की.
विदेश मंत्री जयशंकर ने इसके बाद ट्वीट किया, ‘बिम्सटेक मंत्रिस्तरीय बैठक के दौरान नेपाल के विदेश मंत्री नारायण खड़का से मिलकर अच्छा लगा. संपर्क, ऊर्जा, उर्वरक, स्वास्थ्य और बिजली में हमारे सहयोग पर चर्चा की. रामायण सर्किट को आगे बढ़ाने पर ध्यान देने पर भी सहमति बनी.’
कोलंबो में 18वीं बिम्स्टेक मंत्रिस्तरीय बैठक में मंगलवार को जयशंकर ने हिस्सा लिया. विदेश मंत्री ने कहा कि बिम्सटेक के सदस्य देशों को आतंकवाद और हिंसक चरमपंथ के खिलाफ निश्चित रूप से साथ मिलकर लड़ना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि बंदरगाह केंद्रों, नौका सेवाओं, तटीय जहाजरानी, ग्रिड कनेक्टिविटी और मोटर वाहनों की आवाजाही पर सहयोग महत्वपूर्ण है.