मुंबईः रामनगरी अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां इन दिनों जोरों पर हैं. 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही राम मंदिर का भी उद्घाटन करेंगे. इस खास मौके का पूरे देश में इंतजार है. पूरे देश में इन दिनों त्योहार जैसा माहौल है, खासकर अयोध्या में. भगवान राम के स्वागत में कई भजन भी इन दिनों चर्चा में हैं. इस बीच जुबिन नौटियाल के भी एक भजन की खूब चर्चा है. जुबिन नौटियाल ने भगवान राम के लिए ये भजन गाया है, जो एक बार फिर जबरदस्त पॉपुलर हो रहा है. भजन को जुबिन नौटियाल के साथ पायल देव ने भी आवाज दी है और मनोज मुंतशिर ने इसके बोल लिखे हैं. जुबिन नौटियाल का ये राम भजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिल को भी छू गया.
पीएम मोदी ने जुबिन नौटियाल और पायल देव के इस गाने को लेकर एक ट्वीट भी किया है, जिसमें उन्होंने इस भजन को लेकर अपने विचार साझा किए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर ये गाना पोस्ट किया है और टीम को इस गाने के लिए बधाई दी है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने पोस्ट में लिखा- ‘भगवान श्री राम की प्राण-प्रतिष्ठा के सुअवसर पर अयोध्या के साथ-साथ पूरा देश राममय हो रहा है। राम लला की भक्ति से ओतप्रोत जुबिन नौटियाल जी, पायल देव जी और मनोज मुंतशिर जी का यह स्वागत भजन दिल को छू लेने वाला है…’ इस पोस्ट के साथ ही उन्होंने इस भक्तिमय राम भजन का लिंक भी शेयर किया है, ताकि सभी लोग इस गाने तक पहुंच पाएं.
खास बात तो ये है कि राम भजन ‘मेरे घर राम आए हैं’ पिछले साल रिलीज किया गया था. लेकिन, अयोध्या में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के चलते ये भजन एक बार फिर चर्चा में आ गया है. मंदिर उद्घाटन के चलते लोगों में जो उत्साह का माहौल है, उसके चलते इसकी लोकप्रियता तेजी से बढ़ रही है. अयोध्या में प्रभु राम 22 जनवरी को पधारने वाले हैं. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित, कई बड़े नेता और सेलिब्रिटी अयोध्या में मौजूद होंगे. रामानंद सागर की रामायण के राम-सिया यानी अरुण गोविल और दीपिका चिखलिया को भी अयोध्या आने का आमंत्रण मिला है.