एयरो इंडिया के उद्घाटन में शामिल हुए PM मोदी
बेंगलुरु। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज कर्नाटक के बेंगलुरु के येलहनका स्थित वायुसेना स्टेशन में आयोजित ‘एयरो इंडिया 2023’ के 14वें संस्करण के उद्घाटन में शामिल होने के लिए पहुंच गए हैं। बता दें कि एशिया के सबसे बड़े एयरो शो में भारतीय वायु सेना की ताकत की झलक देखने को मिलेगी।
वायु सेना प्रमुख ने किया गुरुकुल गठन का नेतृत्व
भारतीय वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने एयरो इंडिया 2023 के उद्घाटन समारोह में फ्लाईपास्ट के दौरान गुरुकुल गठन का नेतृत्व किया।
98 देश हुए शामिल
एयरो शो लगभग 35,000 वर्ग मीटर के क्षेत्र में आयोजित किया जा रहा है, यह अब तक का सबसे बड़ा आयोजन होगा। इसमें 98 देश शामिल हुए हैं। एशिया का सबसे बड़ा एयरो शो डिजाइन नेतृत्व में देश की प्रगति, यूएवी क्षेत्र में वृद्धि, रक्षा अंतरिक्ष और भविष्य की प्रौद्योगिकियों को प्रदर्शित करेगा।
32 देशों के रक्षा मंत्री भी शामिल
इस कार्यक्रम में 32 देशों के रक्षा मंत्रियों, 29 देशों के वायुसेना प्रमुखों और वैश्विक और भारतीय ओईएम के 73 सीईओ के भाग लेंगे। रिपोर्ट के अनुसार, एमएसएमई और स्टार्ट-अप सहित 809 रक्षा कंपनियां आला प्रौद्योगिकियों में प्रगति और एयरोस्पेस और रक्षा क्षेत्र में वृद्धि का प्रदर्शन करेंगी। इस कार्यक्रम में लगभग पांच लाख दर्शकों के शामिल होने की उम्मीद है और कई लाखों लोग टेलीविजन और इंटरनेट के माध्यम से जुड़ेंगे।