काले धन का कुबेर : इत्र कारोबारी पीयूष जैन गिरफ्तार, छापेमारी में करीब 280 करोड़ रुपये नकद बरामद - न्यूज़ इंडिया 9
अपराधउत्तर प्रदेशराज्य

काले धन का कुबेर : इत्र कारोबारी पीयूष जैन गिरफ्तार, छापेमारी में करीब 280 करोड़ रुपये नकद बरामद

कानपुर: रविवार शाम इत्र कारोबारी पीयूष जैन को गिरफ्तार कर लिया गया है. इत्र कारोबारी पीयूष जैन के घर से अब तक भारी मात्रा में कैश बरामद किया जा चुका है. डीजीजीआई (डायरेक्ट्रेट जनरल ऑफ जीएसटी इंटेलीजेंस) की टीम ने आयकर विभाग के साथ मिलकर छापेमारी में कारोबारी के ठिकानों से अब तक 200 करोड़ से ज्यादा मात्रा में कैश बरामद किया है. कारोबारी के दो ठिकानों पर छापेमारी जारी है. कानपुर के बाद कारोबारी के कन्नौज स्थित घर पर छापेमारी की गई है. अधिकारियों ने बताया कि कैश की काउंटिंग अभी जारी है.

बता दें कि पीयूष जैन पर 50 करोड़ की टैक्स चोरी का आरोप है. कारोबारी को ठिकानों से 200 करोड़ से ज्यादा का कैश बरामद हो चुका है. पहले दिन यह छापेमारी कानपुर में की गई थी. इसके बाद कन्नौज में लगातार दूसरे दिन छापेमारी जारी है. उप्र में जीएसटी छापों में यह कैश की अब तक की सबसे बड़ी बरामदगी है.

वैसे तो पीयूष जैन कन्नौज के रहने वाले हैं. कन्नौज में पीयूष जैन का इत्र का कारोबार है. पीयूष जैन की कंपनी के दफ्तर कानपुर, कन्नौज और मुंबई में हैं. पीयूष का इत्र कारोबार विदेश तक फैला हुआ है. पीयूष जैन इत्र की 40 कंपनियों के मालिक हैं. इत्र के अलावा भी पीयूष जैन के कई कारोबार हैं.

बता दें कि जब IT ने उनके कानपुर आवास से कैश की बरामदगी की थी तब आयकर विभाग को कई बक्सों में भर कर कैश ले जाना पड़ा था. इसके लिए कई कैश काउंटिंग मशीनों का इस्तेमाल किया गया. साथ ही जब अगले दिन GST की टीम उनके कन्नौज के ठिकाने पर पहुंची तो टीम को ताले काटने के लिए भी काफी मशक्कत करनी पड़ी थी. उस दिन छापेमारी के दौरान GST की टीम ने 20 ताले तोड़े और 15-20 अलमारी काटीं. GST टीम ने 1 बैग चाबी बरामद की थी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button