ई-रिक्शा चालक की बेरहमी से हत्या, इलाके में तनाव, लोगों ने किया रास्ता बंद

बिहार – बेगूसराय जिले के गढ़हारा थाना क्षेत्र में रविवार सुबह एक युवक की गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान 21 वर्षीय राणा कुमार साह के रूप में हुई है, जो हाजीपुर निवासी विशेश्वर साह का बेटा था और ई-रिक्शा चला कर परिवार का भरण-पोषण करता था। युवक का शव हाजीपुर पोखर के पास स्थित एक पुस्तकालय की छत पर खून से सना हुआ मिला।
छत पर मिली लाश, इलाके में सनसनी
राणा रोज की तरह शनिवार रात पुस्तकालय की छत पर सोने गया था। रविवार सुबह जब वह नीचे नहीं आया तो उसके भतीजे ने छत पर जाकर देखा, जहां उसकी खून से लथपथ लाश मिली। यह दृश्य देख परिवार और मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई।
हत्या के विरोध में उबाल, सड़क जाम
घटना के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो उठे और जीरोमाइल-बरौनी कोल रोड को जाम कर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। भीड़ का गुस्सा इस कदर था कि मौके पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजने में भी सफल नहीं हो सकी।
पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर
घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी इमरान अहमद दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। मामले की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) की टीम भी बुला ली गई है, जो घटनास्थल से नमूने जुटाकर जांच कर रही है।
परिवार की आपबीती
राणा की मां ने बताया कि वह अविवाहित था और हमेशा समय पर घर आता था। शनिवार रात करीब 8 बजे उसने भतीजी से खाना बनाने को कहा, लेकिन जब खाना नहीं बना तो वह बाहर से कुछ खाकर सोने चला गया। सुबह देर तक न उठने पर जब परिजन ऊपर पहुंचे तो वह मृत मिला।
हत्या के कारणों पर सस्पेंस बरकरार
फिलहाल पुलिस ने हत्या के कारणों का पता लगाने के लिए सभी संभावित एंगल से जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक जांच के बाद ही हत्या की असली वजह सामने आ सकेगी।