खेलमनोरंजन

झूठी निकली पीसीबी चीफ रमीज राजा की वर्ल्ड कप बहिष्कार करने की धमकी, खुद किया खुलासा

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने ICC अधिकारियों को बताया है कि उसने अगले साल भारत में होने वाले 50 ओवर के वर्ल्ड कप (ODI World Cup 2023) से बहिष्कार की धमकी इस पड़ोसी देश को एशिया कप (Asia Cup 2023) के लिए अपनी टीम भेजने का दबाव बनाने के लिए दी थी. इसकी जानकारी सूत्रों ने दी है. एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) ने 50 ओवर के एशिया कप के 2023 चरण की मेजबानी के अधिकार पाकिस्तान को दिए हैं जो भारत में अक्टूबर-नवंबर 2023 में होने वाले वर्ल्ड कप से पहले होगा.

अक्टूबर में ACC अध्यक्ष और BCCI (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) सचिव जय शाह (Jay Shah) ने कहा था कि भारत अगले साल 50 ओवर के एशिया कप के लिए यात्रा नहीं करेगा जिसके सितंबर में आयोजित होने की संभावना है. पर इसके बाद PCB ने वर्ल्ड कप से हटने की धमकी दी थी.

लेकिन पता चला है कि PCB चेयरमैन रमीज राजा (Ramiz Raja) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) अधिकारियों को बताया है कि बोर्ड ने भारत में 50 ओवर के वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम नहीं भेजने संबंधित कोई फैसला नहीं किया है.

मुख्य कार्यकारी अधिकारी ज्योफ अलार्डिस सहित ICC अधिकारी इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज (PAK vs ENG) देखने के लिए मेहमान के तौर पर पाकिस्तान में थे.

इसकी जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने कहा, “रमीज ने ICC अधिकारियों को आश्वस्त किया कि PCB ने वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम भारत नहीं भेजने संबंधित कोई फैसला नहीं किया है और ना ही वह इतने बड़े टूर्नामेंट के बहिष्कार के पक्ष में है लेकिन दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण संबंधों के चलते PCB ने भारतीय बोर्ड पर एशिया कप के लिए अपनी टीम भेजने का दबाव बनाया था.”

सूत्र ने कहा कि ICC अधिकारियों ने रमीज को उनके बयान के संबंध में अपनी चिंताएं भी जाहिर की कि अगर भारतीय टीम एशिया कप (Asia Cup 2023) में हिस्सा नहीं लेगी तो पाकिस्तान भी अगले साल भारत में वर्ल्ड कप (World Cup 2023) में नहीं खेलेगा.

सूत्र के अनुसार रमीज ने ICC अधिकारियों को यह भी कहा कि भारत के पाकिस्तान की यात्रा नहीं कर पाने के कारण PCB देश से चैम्पियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) हटाए जाने को भी स्वीकार नहीं करेगा.

सूत्र ने कहा, “रमीज ने ICC अधिकारियों को यह भी याद दिलाया कि कार्यकारी बोर्ड (जिसमें भारत भी शामिल है) ने चैम्पियंस ट्रॉफी की मेजबानी का अधिकार पाकिस्तान को दिया था इसलिए टूर्नामेंट के कार्यक्रम को लेकर कोई संदेह नहीं होना चाहिए.”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button