साइबर ठगी करने वाले अंर्तराजीय गिरोह के दूसरे शातिर सदस्य को पौड़ी पुलिस ने किया गिरफ्तार - न्यूज़ इंडिया 9
अपराधउत्तराखंड

साइबर ठगी करने वाले अंर्तराजीय गिरोह के दूसरे शातिर सदस्य को पौड़ी पुलिस ने किया गिरफ्तार

पौड़ी। क्रिप्टो करेंसी में पैसा इन्वेस्ट कराकर अधिक मुनाफा कमाने का लालच देकर 9 लाख से अधिक की साइबर ठगी करने वाले अंर्तराजीय गिरोह के दूसरे शातिर सदस्य को पौड़ी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार गत वर्ष 20 अक्टूबर को शिकायतकर्ता सैम्पी भण्डारी, निवासी-धारा रोड पौडी द्वारा कोतवाली पौड़ी में शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया था कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा व्हाट्सएप से एएनटी जीपीटी क्रिप्टो करेन्सी व माइनिंग ट्रेडिंग एप डाउनलोड कराकर अधिक मुनाफा कमाने का लालच देकर उनसे से 9 लाख से अधिक रुपए की साइबर धोखाधड़ी की गयी है।

उक्त शिकायत को देखते हुए एसएसपी पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा उक्त घटना के जल्द से जल्द खुलासे हेतु पुलिस टीम गठित कर अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु निर्देशित किया गया,जिस क्रम में प्रभारी कोतवाली पौड़ी कमलेश शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया।

उक्त प्रकरण में विवेचना के दौरान पुलिस टीम को गिरोह एक सदस्य को हरियाणा से संचालित होना प्रकाश में आ रहा था जिस पर पुलिस टीम द्वारा हरियाणा में दबिश देकर उक्त गैंग के एक सदस्य करन शर्मा को बीती 21 मार्च को पानीपत हरियाणा से गिरफ्तार किया गया था साथ ही इस धोखाधड़ी में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा था।

पुलिस टीम द्वारा की गई कुशल सुरागसी पतारसी द्वारा उक्त प्रकरण में गिरोह के एक अन्य सदस्य की अभिषेक शर्मा, निवासी जयपुर राजस्थान के संलिप्त रहने की पुष्टि हुई। अभियुक्त शातिर साइबर अपराधी होने के कारण पुलिस की भनक लगते ही अपने ठिकाने बदल रहा था और गिरफ्तारी से बचने के लिए पुलिस से बच रहा था,जिस पर एसएसपी पौड़ी द्वारा 5 हजार रू0 ईनाम भी घोषित किया गया तथा अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु गठित पुलिस टीम को निर्देशित किया गया था।

जिस क्रम में गठित पुलिस टीम द्वारा काफी जद्दोजहद करते हुये ठोस साक्ष्य संकलन व कुशल सुरागरसी पतारसी की गयी। काफी चुनौतियों का सामना करते हुए अथक प्रयासों के फलस्वरूप उक्त प्रकरण में संलिप्त अभियुक्त अभिषेक शर्मा,निवासी-जयपुर राजस्थान को गिरफ्तार किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button