बॉलीवुडमनोरंजन

बुलेट की रफ्तार से कमाई कर रही ‘पठान’, 5 दिनों में 500 करोड़ का आंकड़ा पार

शाहरुख खान की फिल्म पठान (Pathan) का बॉक्स ऑफिस पर कमाल जारी है। फिल्म पठान को 25 जनवरी को रिलीज किया गया है, रिलीज के बाद से ही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं। पठान को बॉक्स की सबसे सफल फिल्मों में से एक माना जा रहा है। पठान के रिलीज के बाद से ही बॉक्स ऑफिस (Pathan Box Office Collection) पर धमाका मचा दिया है। अब फिल्म के पांचवे दिन के बॉक्स ऑफिस आंकड़े देख हर कोई दंग रह गया है। पठान में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और जॉन अब्राहम (John Abraham) भी जमकर तारीफ हो रही है। फिल्म को YRF प्रोडक्शन ने बनाया है, स्पाई यूनिवर्स की इस फिल्म के ट्विस्ट एंड टर्न फैंस को काफी पसंद आ रहे हैं। फिल्म में सलमान खान के कैमियो की भी जमकर चर्चा हो रही है। ऐसे में अब खबर सामने आ रही है कि रिलीज के पांच दिनों के अंदर ही फिल्म ने 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।

5 दिन में कमाए 500 करोड़

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की फिल्म पठान के पांचवे दिन यानी रविवार के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के शुरुआती आंकड़े सामने आ गए हैं। इस बीच कई मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि पठान का 5वें दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 60-62 करोड़ रुपये के बीच रहने वाला है। जिसके साथ ही दावा किया जा रहा है कि फिल्म पठान ने केवल 5 दिनों के भीतर ही 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। जिसके साथ ही फिल्म ने एक बड़ा कीर्तिमान हांसिल कर लिया है। इससे पहले किसी बॉलीवुड फिल्म को फैंस का इतना प्यार नहीं मिला है।

शाहरुख खान बने बॉक्स ऑफिस किंग

पठान की सफलता के बाद शाहरुख खान एक बार फिर बॉक्स ऑफिस किंग बन गए हैं। फिल्म ने रिलीज के चौथे दिन यानि शनिवार तक वर्ल्ड वाइड 429 करोड़ का बिजनेस किया है। वहीं 5वें दिन यह आंकड़ा 500 करोड़ के भी पार हो गया है। दिल्ली और मुंबई जैसे बड़े शहरों में पठान के ज्यादातर शो हाउसपुल जा रहे हैं। फिल्म को लॉन्ग वीकेंड का भी जबरदस्त फायदा मिला है।

बता दें कि फिल्म में शाहरुख खान के अलावा, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम की जमकर सराहना की जा रही है। फिल्म का क्लाईमैक्स भी दर्शकों को पसंद आ रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights