ट्रेन के स्लीपर कोच में यात्रियों को रोककर पढ़ी नमाज, वीडियो वायरल
ट्रेन के स्पीलर कोच में यात्रियों की राह रोककर नमाज अदा करने का वीडियों वायरल हुआ है। यह वीडियों खड्डा रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को खड़ी सत्याग्रह एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 15273) का बताया जा रहा है। नमाज अदा करने वालों की पहचान नहीं हुई है। कैमरे के माध्यम से नमाज पढ़ने वालों की छानबीन की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, नमाज पढ़ने वाले लोग ट्रेन के स्लीपर बोगी में चद्दर बिछाकर नमाज पढ़ रहे हैं।
ट्रेन में नमाज। pic.twitter.com/7vPjSPIlIh
— Pradeep Srivastav (@pps2009gkp) October 21, 2022
इस दौरान गलियारे से अन्य यात्रियों के आने-जाने पर रोक लगा दी गई है। नमाज पढ़ रहे लोगों के साथ का एक व्यक्ति, जो बर्थ पर बैठा हुआ है, आने-जाने वालों को हाथ से रुकने का इशारा कर रहा है। रास्ता अवरुद्ध होने से कुछ यात्री किनारे खड़े रहे।
जानकारी के मुताबिक, क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति के सदस्य और पूर्व विधायक दीपलाल भारती ने बताया कि वीडियो गुरुवार की दोपहर खड्डा रेलवे स्टेशन पर खड़ी सत्याग्रह एक्सप्रेस का है। इसे मैंने खुद बनाया और जीआरपी को भेजा। मैं इसी ट्रेन से खड्डा से कप्तानगंज जा रहा था। कोच में चढ़ा तो यह नजारा देखने को मिला। उतरकर दूसरे कोच में जाना पड़ा। कहा कि कोच के गलियारे में नमाज पढ़ना पूरी तरह गलत है। आरोपितों के विरुद्ध कार्रवाई होनी चाहिए।