सऊदी में पाकिस्तानी ने की अमेठी के युवक की हत्या, पिता ने स्मृति इरानी से शव मंगवाने की लगाई गुहार
अमेठी। जिले के जगदीशपुर थानातंर्गत वारिसगंज निवासी एक युवक की सऊदी अरब में उसके पाकिस्तानी सहकर्मी ने हत्या कर दी। युवक वहां ड्राइवर का काम करता था। उसके मालिक ने फोन पर परिजनों को घटना की जानकारी दी। जिसके बाद परिजनों में हड़कंप मच गया। परिजनों ने शव मंगाने के लिए डीएम समेत केन्द्रीय मंत्री स्मृति इरानी से अनुरोध किया है।
टांडा वारिसगंज निवासी राजनरायन यादव ने बताया कि उनका पुत्र जंगबहादुर वर्ष 2017 में रोजगार के सिलसिले में सऊदी अरब के रियाद शहर गया था। वह वहां अलदक्तूर अब्दुल अजीज अलबसर के यहां रहकर ड्राइविंग का काम करता था। कोरोना के चलते पिछले पांच सालों से वह घर नहीं आ सका था। अगले महीने उसके घर आने का कार्यक्रम था। इसी बीच गत छह जुलाई को रात दस बजे सूचना मिली की जंगबहादुर की उसके सहकर्मी पाकिस्तानी ने हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलने के बाद परिवार में कोहराम मचा है। पीड़ित पिता ने डीएम समेत सांसद व केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी को पत्र भेजकर शव मंगवाए जाने की मांग की है। सांसद प्रतिनिधि विजय गुप्ता ने बताया कि प्रकरण संज्ञान में आया है। हम शोकाकुल परिवार के साथ हैं। दीदी जल्द ही शव भारत लाए जाने की व्यवस्था कराएंगी।