बदहाली के कगार पर पाकिस्तान, सभी लग्जरी वस्तुओं के आयात पर लगाया प्रतिबंध
श्रीलंका जैसे हालात की ओर बढ़ रहा पड़ोसी देश पाकिस्तान (Pakistan) अब विदेशी मुद्रा (foreign currency) बचाने की कोशिश में जुटा है. ऐसे में इमरजेंसी आर्थिक योजना के तहत पाकिस्तान सरकार ने लग्जरी और गैर जरूरी चीजों के इम्पोर्ट पर सख्ती से बैन लगाने का ऐलान किया है.
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (Shahbaz Sharif) ने गुरुवार को इस फैसले की घोषणा करते हुए ट्वीट किया कि, इस कदम से देश की कीमती विदेशी मुद्रा की बचत होगी. साथ ही इस हालात के लिए इमरान खान को जिम्मेदार ठहराते हुए उन्होंने लिखा, कि देश के आर्थिक रूप से मजबूत लोग सरकार के इस प्रयास में आगे आकर नेतृत्व करें, ताकि वंचित लोगों पर इमरान खान सरकार द्वारा डाले गए इस बोझ को हटाया जा सके.
पाकिस्तान की सूचना एवं प्रसारण मंत्री मरियम औरंगजेब ने कहा कि जिन विदेशी वस्तुओं के आयात पर प्रतिबंध लगाया गया है, उनमें कार, फोन, सूखे मेवे, मांस, फल, फर्नीचर, घरेलू उपकरण, हथियार, मेकअप, शैंपू, सिगरेट और म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट जैसी चीजें शामिल हैं जिनका आम लोग ज्यादा इस्तेमाल नहीं करते.
बता दें कि पिछले कुछ समय से पाकिस्तानी रुपया काफी कमजोर हुआ है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, डॉलर के मुकाबले पाकिस्तानी रुपए की कीमत करीब 200 रुपये हो गई है.