बलूचिस्तान में पाक सेना ने आम नागरिक को उतारा मौत के घाट, परिजनों का आरोप-अगवा कर ली गई जान
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में इन दिनों युद्ध जैसे हालात बने हुए हैं. पाकिस्तानी सेना पर आतंकी लगातार हमले कर रहे हैं. शनिवार को ही पाकिस्तानी सेना ने बयान जारी कर कहा था कि सुरक्षाबलों के कैंपों पर हमला करने वाले आतंकियों के खिलाफ शुरू किए गए ऑपरेशन में 20 आतंकी मारे गए और यह ऑपरेशन सफलतापूर्वक पूरा हो गया है. इस दौरान 9 पाकिस्तानी सैनिक भी मारे गए हैं।
इससे पहले बुधवार को आतंकवादियों ने नौशकी और पंजगुर इलाकों में सेना के शिविरों पर हमला किया था, लेकिन सुरक्षा बलों ने तेजी से कार्रवाई करते हुए उन्हें सफलतापूर्वक खदेड़ दिया। सेना की मीडिया मामलों की शाखा ने एक बयान में कहा कि ऑपरेशन के दौरान हुई झड़पों में नौ सैनिक और 20 आतंकवादी मारे गए। बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (बीएलए) इन दिनों लगातार पाकिस्तानी सैनिकों को निशाना बनाकर हमले कर रही है। शनिवार को, इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने कहा कि एक गुप्त सूचना के बाद, बालघाटर इलाके में आतंकवादियों के ठिकाने को घेर लिया गया था और आगामी मुठभेड़ में कई आतंकवादी मारे गए थे।
अलग प्रांत की मांग को लेकर बलूचिस्तान में पाकिस्तानी सेना की ओर से हमेशा विरोध होता रहा है। क्षेत्रफल की दृष्टि से पाकिस्तान के सबसे बड़े प्रांत में इससे पहले भी पाकिस्तानी सैनिकों पर हमले हो चुके हैं. 28 जनवरी को, डेरा बुगती के सुई इलाके में एक बम विस्फोट में तीन पाकिस्तानी सैनिक मारे गए थे, इसके बाद 30 जनवरी को जाफराबाद जिले के एक कस्बे में ग्रेनेड हमले में दो पुलिसकर्मियों सहित 17 लोग मारे गए थे।