झांसा देकर युवती से दुष्कर्म के आरोप में पीएसी कर्मी को दबोचा
जेवर (सं.) | कस्बे की युवती को शादी का झांसा देकर बलात्कार करने के आरोप में पुलिस ने शुक्रवार को पीएसी जवान को गिरफ्तार किया है। पीड़िता की शिकायत पर जेवर कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज किया था। कस्बे के मौहल्ला निवासी की 23 वर्षीय पुत्री ग्रेटर नोएडा में कोचिंग करती थी। वहां गांव पव्वीपुर जिला मथुरा निवासी सुराज खान 25 वर्ष भी साथ में कोचिंग करता था। उसने धर्म व खुद को अविवाहित बताकर युवती को फंसाकर उसके साथ बलात्कार किया था। युवती ने उससे शादी करने का अनुरोध किया तो उसने इनकार कर दिया। युवती ने घटना की जानकारी परिजनों को दी। परिजनों ने युवक के गांव पव्वीपुर पहुचंकर मामले की जांच की तो पता चला कि युवक मुस्लिम है और शादीशुदा है जो पीएसी में तैनात है।
युवती की शिकायत पर जेवर कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था। उसके बाद से पीएसी जवान फरार चल रहा था। न्यायालय से गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद जेवर कोतवाली पुलिस ने आरोपी को जेवर वैना मार्ग पुलिया से शुक्रवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।