उत्तराखंडराजनीतीराज्य

ओवैसी ने जारी की प्रत्याशियों की पहली सूची, जानें किसे कहां से मिला टिकट

लखनऊ। हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। पार्टी की पहली सूची में उम्मीदवारों के नाम हैं। 9 सीटें हैं। इसमें पहले चरण के 8 और दूसरे चरण के एक प्रत्याशी को शामिल किया गया है।

हालांकि यूपी विधानसभा चुनाव में जैसे-जैसे समय छोटा होता जा रहा है, राजनीतिक दलों की धड़कनें भी तेज होती जा रही हैं। उत्तर प्रदेश में 7 चरणों में होने वाले पहले चरण का मतदान पश्चिम से शुरू हो रहा है. इस चरण के लिए लगभग सभी राजनीतिक दलों ने अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है। वहीं, आज एआईएमआईएम ने भी अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है।

आपको बता दें कि असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी उत्तर प्रदेश की 100 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ रही है. पार्टी ने आज 9 उम्मीदवारों की घोषणा के साथ ही राज्य में गठबंधन की राजनीति के दर्शन को भी खत्म कर दिया है. खबरों की मानें तो असदुद्दीन ओवैसी लगातार समाजवादी पार्टी के संपर्क में थे और समाजवादी पार्टी से गठबंधन चाहते थे, लेकिन सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव को ओवैसी की पार्टी पर भरोसा नहीं था. अब उनकी पार्टी अकेले चुनावी मैदान में है।

इससे पहले ओमप्रकाश राजभर ने असदुद्दीन ओवैसी के साथ पार्टनरशिप रिजॉल्यूशन मोर्चा की घोषणा की थी। यह मोर्चा ज्यादा दिन नहीं चल सका इसलिए राजभर अखिलेश यादव की साइकिल पर सवार हो गए। इसके बाद ओवैसी को उम्मीद थी कि राजभर उन्हें अपने साथ ले जाएंगे और कुछ सीटों पर सपा की सहमति से चुनाव लड़ेंगे, लेकिन अखिलेश ने ओवैसी की पार्टी को गले लगाने से परहेज किया. नतीजा यह रहा कि इस बार पार्टी अकेले दम पर उत्तर प्रदेश चुनाव जीत रही है. उत्तर प्रदेश की 9 सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी गई है, जो मुस्लिम हैं।

AIMIM द्वारा यूपी चुनाव के लिए ये हैं पहले 9 उम्मीदवार
1. डॉ. मेहताब- लोनी, गाजियाबाद
2. फुरकान चौधरी- गढ़ मुक्तेश्वर, हापुड़ी
3. हाजी आरिफ- धौलाना, हापुड़
4. रफत खान- सिवाल खास, मेरठ
5. जीशान आलम- सरधना, मेरठ
6. तसलीम अहमद – किठौर, मेरठ
7. अमजद अली- बहत, सहारनपुर
8. शाहीन रजा खान (राजू) – बरेली-124, बरेली
9. मारगुब हसन- सहारनपुर देहात, सहारनपुर

हालांकि, यह देखना दिलचस्प होगा कि असदुद्दीन ओवैसी मुस्लिम वोट की राजनीति में कितने सफल होते हैं. उनकी पार्टी के उम्मीदवार कुछ घूंट खिला सकेंगे, यह मुस्लिम वोट बैंक पर उनकी चोरी से अन्य राजनीतिक दलों को ही नुकसान पहुंचाएगा। 2022 के विधानसभा चुनाव में ओवैसी का दमखम देखने लायक है। इसके लिए उन्होंने उत्तर प्रदेश का काफी दौरा किया है। पश्चिम से पूर्व तक जमकर जनसभाएं कीं। साथ ही मुस्लिम वोटरों को जगाने की कोशिश की गई है. वह हमेशा कहते रहे हैं कि उत्तर प्रदेश के राजनीतिक दलों ने मुसलमानों का वोट खूब लिया, लेकिन मुसलमानों को नेतृत्व नहीं दिया. अब वक्त है बदलाव का। ओवैसी का नेतृत्व कितना कारगर साबित होगा यह तो वक्त ही बताएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights