उत्तराखंड: कोटद्वार (Kotdwar) में सोमवार को नवनिर्मित बिजली घर (power station) का उद्घाटन करने के लिए पहुंचे वन मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत (Dr. Harak Singh Rawat) का क्षेत्रवासियों ने काले झंडे दिखाकर विरोध किया। इस दौरान उन्होंने हल्दु खाता में टचिंग ग्राउंड (Touching Ground) का विरोध किया। यह बिजली घर मालन नदी के तट पर बनाया गया है।
वहीं, पूर्व प्रमुख वन संरक्षक (हॉफ) राजीव भरतरी ने रविवार को वन मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत से मुलाकात की। वन मंत्री के आवास पर करीब एक घंटे तक बंद कमरे में हुई इस बैठक के कई अलग-अलग मायने निकाले जा रहे हैं।
आपको बता दें कि बीते महीने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने कॉर्बेट नेशनल पार्क में पेड़ों के अवैध कटाई और अवैध निर्माण के मामले में कार्रवाई करते हुए वन विभाग के मुखिया प्रमुख वन संरक्षक (हॉफ) समेत चार आईएफएस अधिकारियों से अहम जिम्मेदारियां वापस ले ली थीं। इनके अलावा इस मामले में 30 अन्य आईएफएस अधिकारियों का तबादला भी किया गया था।
वन मंत्री व पूर्व प्रमुख वन संरक्षक (हॉफ) राजीव भरतरी की मुलाकात के बाद यह कयास लगाए जा रहे हैं कि उन्होंने इस मुलाकात में अपने ऊपर लगे आरोपों पर वन मंत्री को सफाई दी होगी। इसी के साथ ही पूरे मामले से उन्हें अवगत भी कराया। हालांकि इस पूरे मामले में वन मंत्री और पूर्व हॉफ दोनों ने ही कुछ भी कहने से इंकार कर दिया। पूर्व हॉफ राजीव भरतरी ने इस मुलाकात को शिष्टाचार भेंट बताया।