नोएडा में एक लाख वालंटियर सुधारेंगे शहर की यातायात व्यवस्था, लोगों को जाम से मिलेगी राहत
नोएडा-ग्रेनो में जाम से बचाने के लिए एक महीने के अंदर एक लाख ट्रैफिक मित्र बनाए जाएंगे। क्षेत्रवार ट्रैफिक मित्र बनाकर इनकी भूमिका तय की जाएगी। इनके माध्यम से अलग-अलग यातायात पुलिसकर्मी व्यवस्था को सुधारेंगे। इसकी शुरुआत रविवार को ग्रेनो स्थित रोटरी क्लब में आयोजित सड़क सुरक्षा सप्ताह के समापन के मौके पर हुई। डीसीपी यातायात गणेश साहा ने बताया बिना लोगों के सहयोग के यातायात पुलिस अकेले कुछ नहीं कर सकती है। लोगों के फीडबैक व उनके सहयोग की बदौलत नोएडा-ग्रेटर नोएडा की यातायात व्यवस्था को और बेहतर किया जा सकता है।
उन्होंने बताया कि इसी को देखते हुए ट्रैफिक वालेंटियर बनाने का निर्णय लिया है। पहले चरण में एक महीने के अंदर करीब एक लाख वालेंटियर बनाने का लक्ष्य रखा गया है। रोटरी क्लब में आयोजित कार्यक्रम में वालेंटियर बनाने की शुरूआत कर दी गई है। इसको ग्रेटर नोएडा वालेंटियर ग्रुप नाम दिया गया है। अभी इसमें करीब 500 लोग जुड़ गए हैं। जो भी वालेंटियर ग्रुप बनेगा उसके जरिए लागू की जानी वाली व्यवस्था की जिम्मेदारी संबंधित क्षेत्र के टीआई व टीएसआई की होगी। बता दें कि 10 हजार वालेंटियर जिले में पहले से बने हैं।
अलग-अलग स्तर पर चल रहा है अभियान
अभी उदाहरण के तौर पर हेलमेट मैन भी जगह-जगह जाकर लोगों को हेलमेट के प्रति जागरूक कर रहे हैं। इसी तरह सेवन एक्स वेलफेयर के वालिंएटर हर सप्ताह लोगों को जागरूक करते हैं। इसके अलावा कुछ और लोग व संगठन लोगों को जागरूक करने का अभियान चलाते हैं।
अट्टा बाजार आने वालों के लिए पार्किंग चिन्हित होगी
अभी सेक्टर-18 में बहुमंजिला व सड़क पर पार्किंग की व्यवस्था है। सड़क पर पार्किंग महंगी है, जबकि सेक्टर-27 अट्टा बाजार के पास चंद वाहनों के लिए पार्किंग है जबकि काफी संख्या में वाहन आते हैं। ऐसे में यातायात पुलिस भी प्राधिकरण के सहयोग से यहां पार्किंग का स्थान चिन्हित करेगी जिससे यहां आने वाले लोगों को कोई दिक्कत न हो।
सोशल मीडिया पर कर सकते हैं शिकायत
शहर में जाम या अन्य किसी प्रकार की दिक्कत हो तो लोग सोशल मीडिया व हेल्पलाइन नंबर के जरिए भी शिकायत कर सकते हैं। पुलिस के हेल्पलाइन नंबर 9971009001 पर शिकायत कर सकते हैं। इसके अलावा ट्विटर हैंडल @noidatraffic पर भी शिकायत कर सकते हैं। ट्विटर के जरिए पुलिस खुद थोड़े-थोड़े समय के अंतराल में नोएडा-ग्रेटर नोएडा स्थित महत्वपूर्ण स्थान पर यातायात की स्थिति को लेकर अपडेट करती है।
ये जिम्मेदारी वालेंटियर की होगी
1. जाम वाले प्वाइंट पर ट्रैफिक पुलिसकर्मियों के साथ तैनात रहेंगे
2. स्कूल में और सेक्टरों में जाकर लोगों को जागरूक करेंगे
3. आरडब्ल्यूए और अन्य लोगों से उनके पास जाकर सुझाव लेंगे
4. टीएसआई तीन से चार ग्रुप की जिम्मेदारी संभालेगा
बीते सालों में ये सुधार हुए
1-25 से अधिक तिराहे-चौराहे पर अस्थाई बैरीकेडिंग कर यू-टर्न बनाकर जाम की समस्या खत्म की
2-ट्विटर के जरिए जिले के जाम वाले संभावित स्थानों पर कुछ-कुछ देर में यातायात अपडेट दिया जाता है
3-नियम तोड़ने वाले ई-चालान के जरिए शिकंजा कसना
4-चार अंडरपास व एलिवेटेड रोड की शुरूआत
ये सुधार होने बाकी
1-सड़क किनारे रेहड़ी-पटरी व अन्य अतिक्रमण पर कार्रवाई
2-जगह-जगह अवैध कट खुलने से यातायात व्यवस्था बाधित
3-विपरीत दिशा में चलने वालों पर और सख्ती जरूरी
4-बार्डर पर एमसीडी टोल व चेकिंग से लगने वाले जाम से बचाने को दिल्ली पुलिस से समन्वय और बेहतर करना