गांजा तस्करी में एक आरोपी गिरफ्तार, पुलिस की गश्त के दौरान बरामद हुआ चार किलो आठ सौ ग्राम गांजा
विकासनगर। सहसपुर पुलिस ने गांजा तस्करी में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से चार किलो आठ सौ ग्राम गांजा बरामद किया गया है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस ऐक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। थाना प्रभारी मुकेश त्यागी ने बताया कि रात को एसआई विवेक भंडारी अन्य पुलिस कर्मियों के साथ सुरक्षा की दृष्टि से गश्त और चेकिंग कर रहे थे। गश्त के दौरान जमनीपुर नहर वाले चौक पर एक व्यक्ति हाथ में सफेद कट्टा पकड़े हुए खड़ा नजर आया।
पुलिस कर्मियों को देखकर वह घबरा गया और बंगाला बस्ती जस्सोवाला गांव की ओर से तेजी से जाने लगा। शक हुआ तो पुलिस कर्मियों ने पीछा कर उसे पकड़ लिया। पूछताछ में उसकी पहचान धर्मपाल पुत्र वशीर निवासी बंगाला बस्ती जस्सोवाला के रूप में हुई। कट्टे को खोलकर चेक किया तो उसमें चार किलो आठ सौ ग्राम गांजा बरामद हुआ। इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को एनडीपीएस ऐक्ट में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।