ग्रेटर नोएडादिल्ली/एनसीआर
सातवें दिन गणेश उत्सव में बरसा व्रज का रस वृंदावन से पधारे कलाकारों ने किया मंम मुग्ध
सातवें दिन गणेश उत्सव में बरसा व्रज का रस वृंदावन से पधारे कलाकारों ने किया मंम मुग्ध इस अवसर पर व्रज वन्दना व फूलों की होली खेली गयी व महारस ने दर्शकों को विभोर कर दिया
गणेश चतुर्थी के अवसर पर गणराज्य महाराष्ट्र मित्र मण्डल ग्रेटर नोएडा के तत्वावधान में सम्राट मिहिर भोज पार्क ( सिटी पार्क ) में गणेशोत्सव समारोह का आयोजन किया गया
इस अवसर पर मित्र मण्डल के संस्थापक चन्द्रशेखर गर्गे ( काका ) ने अतिथिगण का स्वागत किया।
*आज के मुख्य अतिथि दादरी विधायक तेजपाल नागर जी व अतिथी अजीत सिंह दौला वरिष्ठ नेता राष्ट्रीय लोकदल जी गणेश जी की पूजा अर्चना की *
इस अवसर पर वेद प्रकाश, हरेन्द्र भाटी, भुजंग राव वाडेकर मनोज, सुनील प्रधान विधा पुराऊचुल कुलदीप शर्मा , दीपक भाटी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।