महिला उन्नति संस्था द्वारा आयोजित “महिला जागरूकता सप्ताह” के पांचवे दिन मिशन शक्ति विषय पर नुक्कड़ नाटक का किया आयोजन
अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में महिला उन्नति संस्था द्वारा आयोजित आठ दिवसीय “महिला जागरूकता सप्ताह” के पांचवे दिन शारदा यूनिवर्सिटी के छात्रों द्वारा ग्रेटर नोएडा के हबीबपुर गांव स्थित चौधरी केशराम इंटर कालेज में मिशन शक्ति विषय पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। नाटक के माध्यम से छात्रों ने शानदार प्रस्तुति देते हुए नारी शिक्षा सुरक्षा सम्मान और स्वावलंबन को लेकर महिलाओं की आवाज को बुलन्द किया । इस अवसर पर चौधरी केशराम इंटर कालेज की प्रधानाचार्या डा विनय पांडेय ने कहा कि बेटियों की शिक्षा बेहद जरूरी है क्योंकि बेटियां शिक्षित होकर दो कुल को संवारती है वहीं शारदा यूनिवर्सिटी के नर्सिंग विभाग की प्रिंसिपल डा उर्मिला भारद्वाज ने नारी स्वावलंबन पर जोर देते हुए कहा कि महिलाओं को खुद आत्मनिर्भर बनना होगा तभी उन्हें उचित सम्मान प्राप्त होगा। संस्था के सचिव डा ओमवीर बघेल ने नारी सुरक्षा पर बोलते हुए कहा कि महिलाओं की सुरक्षा हमारा नैतिक दायित्व के साथ जिम्मेदारी भी है इसके लिए ज्यादा से ज्यादा जागरूकता कार्यक्रम चलाकर लोगों को जागरूक करना होगा। संस्थापक डा राहुल वर्मा ने नुक्कड़ नाटक में शानदार प्रस्तुति करने वाले छात्रों को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित कर उनका उत्साह वर्धन किया । इस अवसर पर हबीबपुर गांव में नारी शिक्षा सुरक्षा स्वावलंबन को लेकर जागरूकता मार्च निकाला गया। नुक्कड़ नाटक के दौरान कॉर्डिनेटर मनोज झा, मास्टर रामकुमार चंदेल, रणवीर चौधरी,शारदा यूनिवर्सिटी के प्रबंधक देशराज सिंह, प्रोफेसर शिल्पी मित्तल, प्रोफेसर दिव्या उप्रेती, डा ओमवीर बघेल, विजय तंवर, ऋषिपाल चंदेल, अंकिता, तुषार और महासचिव अनिल भाटी आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।