महिला शक्ति सामाजिक समिति द्वारा दन कौर स्थित वृद्धाश्रम में देवउठनी एकादशी के पावन मौके पर सभी वृद्ध जनों के साथ खुशियां मनायी गयी
आज महिला शक्ति सामाजिक समिति द्वारा दन कौर स्थित वृद्धाश्रम में देवउठनी एकादशी के पावन मौके पर सभी वृद्ध जनों के साथ खुशियां मनायी गयी और भगवान के भजन किए ,वृद्ध लोग भी हम सबके साथ भगवान के भजनों पर खूब नाचे । हम सभी की हमेशा यही कोशिश रहती है ये वुजुर्ग कुछ पल के लिए सब कुछ भूल कर खूब खुश रहे । इस माहौल से कुछ वृद्ध तो अपने घर के याद कर रो पडे इनकी व्यथा सुन कर मन बहुत ही द्रवित हो जाता है । दीप जलाकर भगवान से उन सभी वृद्ध जनों के लिए खुशियों की कामना की कि वहां रहने वाले सभी वृद्ध सदैव स्वस्थ व प्रसन्न रहें व उनके परिवार को सद्बुद्धि मिले किसी को अपने परिवार से अलग न रहना पड़े ।मैं सभी शहर बासियो से निवेदन करती हूँ एक थोड़ा सा समय निकाल कर इनके पास ज़रूर जाये ।इस मौके पर ऊषा वत्स,अंजू पुंडीर, मनीषा शर्मा, सुशीला गडोदिया, शांति त्रिपाठी,साधना सोनी,पूनम यादव , सुमन गोयल, रूपा गुप्ता, मंजू गुप्ता , किरण सिंह , अनुपमा पुंडीर , उपस्थित रहे ।