घर में सो रहे वृद्ध की गोली मारकर की गई हत्या, परिजन हैं खामोश
बिहार। सीवान में अपराधियों के हौसले लगातार बुलंद होते नजर आ रहे है। यहां पर घर में सो रहे वृद्ध की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना आंदर थाना क्षेत्र के गायघाट की है। मृतक की पहचान गायघाट निवासी निजामुद्दीन मियां (70) के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमोर्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया।
घटना के संबंध में परिजनों का कहना है कि निजामुद्दीन मियां अपने घर में अपनी पत्नी के साथ सो रहे थे, तभी अहले सुबह कुछ अज्ञात अपराधी आये और ताबड़तोड़ गोलीबारी करने लगे दी। अचानक हुए गोलीबारी में निजामुद्दीन मियां की वहीं मौत हो गई। गोली लगते ही निजामुद्दीन मियां की पत्नी शोर मचाने लगी। शोर सुनकर आसपास के लोग दौड़कर घटनास्थल पर पहुंचे, तब तक अपराधी घटनास्थल से फरार हो गये। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी।
घटना के संबंध में ग्रामीणों का कहना है कि निजामुद्दीन मियां का गांव के ही दबंग लोगों से जमीनी विवाद चल रहा था। इस वजह से उसको कई बार जान से मार देने की धमकी मिल रही थी। हालांकि इस मामले पर परिजन कुछ भी कहने के लिए तैयार नहीं हैं। ग्रामीणों ने बताया कि उनकी खामोशी का कारण उनको मिल रही धमकी ही है। इस संबंध में पुलिस कहन है कि परिजनों ने थाना में अब तक आवेदन नहीं दिया है, जिस वजह से मामले का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस का दावा है कि आसपास लगे सीसीटीवी को भी खंगाला जायेगा। फिर आरोपियों की पहचान होने पर मामले का खुलासा हो पायेगा। हत्या के मामले पर थानाध्यक्ष पप्पन कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। ग्रामीणों से भी पूछताछ की जा रही है। जल्द ही हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।