मुंबई : बॉलीवुड (Bollywood) एक्ट्रेस (Actress) नुसरत भरूचा (Nusrat Bharucha) इस बार अपने दर्शकों (Audience) को हंसा-हंसाकर लोट-पोट कराने आ रही है। उनकी अभिनीत कॉमेडी फिल्म ‘जनहित में जारी’ बहुत जल्द सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। जय बसंतु सिंह द्वारा निर्देशित इस फिल्म में विजय राज, परितोष त्रिपाठी, अनुद सिंह और टीनू आनंद भी अपनी भूमिका निभा रहे है। ये फिल्म 10 जून को थिएटरों में रिलीज होगी। इस फिल्म को राज शांडिल्य और विनोद भानुशाली द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा।
इस फिल्म का निर्माण राघव एंटरटेनमेंट एलएलपी और भानुशाली स्टूडियोज लिमिटेड की मदद से थिंक इंक प्रोडक्शन के बैनर तले हुआ है। कमलेश भानुशाली, राज शांडिल्य, श्रद्धा चंदावरकर, विनोद भानुशाली, विमल लाहोटी और विशाल गुरनानी ने इस फिल्म का निर्माण किया है। राजेश राघव, जूही पारेख मेहता और बंटी राघव इस फिल्म के सह-निर्माता है। ये फिल्म ज़ी स्टूडियोज द्वारा रिलीज किया जाएगा। अभिनेत्री नुसरत भरूचा ने इसकी जानकारी खुद अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिये दी है।
उन्होंने एक अनोखे अंदाज में इस फिल्म के रिलीज डेट की घोषणा की है। अदाकारा एक शार्ट अनाउंसमेंट वीडियो शेयर करते हुए अपने कैप्शन में लिखी, ‘अब तक आपने कई बड़ी-बड़ी फिल्मों को देखा है, लेकिन अब बारी है इस वोमनिया की, जो लेकर आ रही है एक बड़ा आइडिया ये सूचना है जनहित में जारी है 10 जून को सिनेमाघरों में मिलने की तैयारी उनके इस गुड न्यूज अनाउंसमेंट ने धमाल मचा के रख दिया है। दर्शक इस फिल्म को देखने के लिए उतावले हो रहे है। इस पोस्ट को अब तक 22 हजार से अधिक लोग पसंद कर चुके है।