नोएडा में अब विद्यार्थियों को बाल वाटिका कोर्स कराया जाएगा, पढ़ें पूरी खबर
नोएडा। जिले के 458 प्राथमिक विद्यालय में कक्षा एक में दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों को तीन माह का बाल वाटिका कोर्स कराया जाएगा। इन बच्चों को प्री प्राइमरी की शिक्षा देकर कक्षा एक के लिए तैयार किया जाएगा। स्कूलों में इसके लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। 25 अप्रैल से स्कूलों में यह कोर्स शुरू हो जाएगा।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ऐश्वर्या लक्ष्मी ने बताया कि जिले में 511 परिषदीय विद्यालय है। इनमें 297 प्राथमिक, 53 उच्च प्राथमिक और 161 कंपोजिट स्कूल शामिल हैं। प्राथमिक स्कूल में कक्षा एक से पांच और कंपोजिट में कक्षा एक से 8 की पढ़ाई होती है। उच्च प्राथमिक स्कूल में छह से 8 तक के बच्चे पढ़ते हैं। बाल वाटिका कोर्स के लिए शिक्षक और हेड मास्टर को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। बच्चों को रोज शैक्षिक कैलेंडर के हिसाब से कोर्स कराया जाएगा। इससे बच्चों में शिक्षा की नींव मजबूत होगी। बीएसए ने बताया कि अभी तक परिषदीय विद्यालय में प्री प्राइमरी कक्षा की कोई व्यवस्था नहीं थी। पांच साल का होने पर बच्चे को सीधे कक्षा एक में दाखिला दिया जाता है। ऐसे में जो बच्चा पढ़ाई में कमजोर होता है, उसकी पांचवीं तक स्थिति वैसी ही होती है। इस बार शासन ने विभाग को 17 हजार से ज्यादा बच्चों का दाखिला कराने का लक्ष्य दिया है। इन बच्चों को भी प्री प्राइमरी का ज्ञान नहीं है। वाल वाटिका से इनकी शिक्षा की नींव मजबूत की जाएगी।