उत्तराखंडराजनीतीराज्य

अब प्रधानमंत्री मोदी की कुमाऊं रैली पर फोकस, 24 को हल्द्वानी में होगी रैली

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव (Uttarakhand Assembly Elections) से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की देहरादून में विजय संकल्प रैली राज्य की सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी गदगद है और अब वह कुमाऊं मंडल की रैली पर फोकस करने जा रही है. वहीं पीएम मोदी 24 दिसंबर को कुमाऊं क्षेत्र के हल्द्वानी या फिर रुद्रपुर में रैली कर करने जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि रैली के लिए हल्द्वानी को चुना गया है. हालांकि रुद्रपुर में भी रैली की चर्चा है. कुमाऊं क्षेत्र में पीएम मोदी की ये पहली रैली होगी और इस रैली के जरिए पीएम मोदी राज्य के किसान बहुल 19 सीटों को साधने की कोशिश करेंगे.

दरअसल उत्तराखंड में चुनाव को लेकर बीजेपी ने कमर कस ली है और वह पार्टी पर पिछला प्रदर्शन दोहराने की चुनौती है. बीजेपी ने 2017 में हुए विधानसभा चुनाव 70 में से 60 सीटें जीती थी और इस बार भी उस पर 2017 के प्रदर्शन को दोहराने की चुनौती है. लिहाजा बीजेपी ने अपने सभी दिग्गजों को चुनाव मैदान में उतार दिया है. पीएम मोदी से पहले बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी कुमाऊं में रैली कर चुके हैं. वहीं हल्द्वानी में प्रधानमंत्री की यह पहली रैली है. देहरादून की रैली से गढ़वाल मंडल में माहौल बनाने के बाद अब पार्टी की कोशिश कुमाऊं मंडल के मतदाताओं को लुभाना है. वहीं प्रदेश बीजेपी ने विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद राष्ट्रीय नेतृत्व से भी आग्रह किया है कि वह राज्य के पांचों लोकसभा क्षेत्रों में प्रधानमंत्री की एक-एक जनसभा का कार्यक्रम तय करे ताकि अपने पक्ष में माहौल बनाया जा सके.

असल में 2017 के विधानसभा चुनाव की बात करें तो पीएम मोदी और अमित शाह की रणनीति के कारण ही बीजेपी राज्य में 60 सीटें जीत सकी थी. जबकि 2014 के लोकसभा चुनाव के बाद से 2019 तक बीजेपी ने बड़ी जीत दर्ज की थी. क्योंकि राज्य में नेतृत्व कमजोर था. वहीं अब पार्टी के सामने चुनौती अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव में भी इसी प्रदर्शन को दोहराने की है और इसके लिए एक बार फिर पीएम मोदी को फ्रंट पर लाया गया है.

वहीं पीएम मोदी अकसर उत्तराखंड को लेकर अपने रिश्ते को रैलियों में बताते रहते हैं. वह कहते है कि उनके जीवन के एक हिस्से को राज्य में बिताया है. वहीं पीएम मोदी पांच बार केदारनाथ भी आ चुके हैं. पीएम मोदी के राज्य के साथ रिश्ते और उनकी लोकप्रियता को बीजेपी भुनाने की हर संभव कोशिश कर रही है. लिहाजा देहरादून की रैली के बाद अब कुमाऊं मंडल में रैली पर सबकी नजर है. बताया जा रहा है कि देहरादून की तरह प्रधानमंत्री भी कुमाऊं रैली में कई योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन कर सकते हैं. फिलहाल कुमाऊं मंडल में 24 दिसंबर को प्रधानमंत्री की रैली प्रस्तावित है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights