उत्तर प्रदेशराजनीतीराज्य

समाजवादी पार्टी के बाद कांग्रेस से भी नहीं बात तो अब अकेले ही चुनाव लड़ेंगे चंद्रशेखर, 33 प्रत्याशी घोषित

ग्रेटर नोएडा: आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट चंद्र शेखर आजाद पिछले कई दिनों से सपा से गठबंधन करने का अथक प्रयास किए, लेकिन अखिलेश यादव से बात नही बन सकी। इसके बाद चंद्र शेखर आजाद ने अकेले विधानसभा चुनाव लड़ने का फैसला किया और आज 33 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिया।

बता दें कि चंद्र शेखर आजाद आज ग्रेटर नोएडा पहुंचे और चुनाव के संबंध में पत्रकार बंधुओं के साथ करें प्रेस वार्ता की। इस दौरान उन्होंने कहा कि मेरे साथ 25 सीटों पर बात हुई थी, मुझे विश्वास दिलाया गया था, लेकिन मेरे साथ धोखा हुआ। उन्होंने कहा कि फिलहाल छोटे छोटे दलों से गठबंधन की बात चल रही है। शेखर  ने बताया कि जहां से स्वामी प्रसाद मौर्य चुनाव लड़ेंगे वहां से मै अपना प्रत्याशी नही उतारुंगा।

वहीं, समाजवादी पार्टी पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने कहा कि अब 100 सीट देने पर भी सपा के साथ नही जाएंगे। छोटे दलों के लिए विकल्प खुला है।

चंद्रशेखर द्वारा घोषित की गई सीट
रामपुर,मनिहारन,देवबंद,गंगोह,सहारनपुर,देहात,चरथावल,पुरकाजी,मुजफ्फरनगर.शहर,धामपुर,नहटौर,हापुड़,नूरपुर,आगरा साउथ,नोएडा,चंदौसी,कुंदरकी,आलापुर,जखनिया,सिराथू,मलीहाबाद, पलिया,मुबारकपुर,मोहम्दाबाद, हरगांव,हस्तिनापुर, जलेसर,एत्मादपुर, खुर्जा,मेरठ कैंट,सगड़ी,जयसिंहपुर,तिर्वा,और माट सीट

जिला- सहारनपुर, मुजफ्फरनगर,बिजनौर,हापुड़,आगरा,आजमगढ़, कौशाम्बी,गाज़ीपुर,उन्नाव,मथुरा,संभल, लखनऊ,लखीमपुर,सीतापुर, मेरठ,एटा,बुलंदशहर, सुल्तानपुर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights