50 हजार रुपये के इनामी कुख्यात बदमाश को किया गया गिरफ्तार

बिहार। पुलिस ने कोलकाता पुलिस के सहयोग से गया जिला के वांछित एवं 50 हजार रुपये के इनामी अपराधी आरीफ उर्फ रेहान खान को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधी गया जिले के आमस थाना क्षेत्र के हमजापुर गांव के शेरूखान का पुत्र है।
इनामी अपराधी रेहान खान ने 24 जुलाई 2024 को गया जिले के शेरघाटी कोर्ट में कुछ अपराधियों के साथ जेल से पेशी के लिए कोर्ट लाया गया। कैदी फोटो खान पर अंधाधुंध फायरिंग कर जख्मी कर दिया था। उक्त घटना में एक पुलिसकर्मी भी मामूली रूप से घायल हो गए थे। हालांकि गया पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए वारदात में शामिल एक अपराधी समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया था। उसके बाद से ही कुख्यात बदमाश आरीफ उर्फ रेहान खान फरार चल रहा था।
इसके अतिरिक्त रेहान खान के खिलाफ हत्या लूट एवं रंगदारी से संबंधित कई संवेदनशील मामले दर्ज हैं। रेहान खान के खिलाफ बिहार के औरंगाबाद और गया जिले के अलग-अलग थानों में दर्जनों मामले दर्ज हैं। जिसके बाद पुलिस ने 50 हजार का इनाम घोषित कर रखा था।
इस संबंध में गया पुलिस ने बताया कि 50 हजार इनामी बदमाश आरीफ उर्फ रेहान खान को पुलिस पकड़ने के लिए लगातार प्रयास कर रही थी। रेहान खान को गिरफ्तार करने के लिए सीनियर एसपी ने विशेष पुलिस टीम का गठन किया। इसी दौरान विशेष टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारियों को पता चला कि शेरघाटी कोर्ट में फायरिंग करने वाला और 50 हजार रुपये का इनामी कुख्यात अपराधी आरीफ उर्फ रेहान खान गिरफ्तारी के डर से कोलकाता में छुपा हुआ है। उक्त सूचना के आधार पर गया पुलिस की विशेष टीम कोलकाता पहुंची और कोलकाता पुलिस की मदद से रेहान खान को गिरफ्तार कर लिया।