अपराधग्रेटर नोएडाराजनीती
चुनाव के दौरान प्रत्याशी के दस हजार से अधिक नगद खर्च करने पर नोटिस
ग्रेटर नोएडा। चुनाव के दौरान कोई प्रत्याशी किसी एक मद में 10 हजार से अधिक नकदी नहीं खर्च कर सकता है। लेकिन जेवर से निर्दलीय प्रत्याशी धनीराम ने लोगों को भोजन कराने पर 10 हजार से अधिक खर्च कर दिया है। इसको लेकर उन्हें नोटिस जारी किया गया है। उनसे जवाब मांगा गया है।
खाता नहीं खोलने पर नोटिस जारी
चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार को चुनाव में पैसा खर्च करने के लिए अलग से बैंक खाता खोलना पड़ता है। लेकिन तीन प्रत्याशियों ने अभी तक खाता नहीं खोला है। इसमें जेवर से सुनील गौतम, नोएडा से येशु सिंह समेत तीन प्रत्याशी शामिल हैं। तीनों को नोटिस जारी किया गया है। पूछा गया है कि आखिर आपने क्यों खाता नहीं खोला है। वे अनुरक्षण के नोडल अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि तीनों को नोटिस जारी किया गया है।