बॉलीवुडमनोरंजन

Nora Fatehi लग्जरी कार छोड़ स्कूटी पर ही निकली घूमने, फैंस ने ‘ड्राइवर’ को बताया, ‘लकी मैन’, देखें वायरल वीडियो

अपने डांस से लोगों को अपना दीवाना बनाने वाली एक्ट्रेस नोरा फतेही (Nora Fatehi) को हाल ही में पैपराजी के कैमरा ने स्पॉट किया. हमेशा अपनी लग्जरी कार में बैठने से पहले कैमरा के सामने पोज देने वाली नोरा फतेही आज उनकी शानदार कार की नहीं बल्कि स्कूटर की सवारी करती हुई नजर आईं. जी हां, टी सीरीज के ऑफिस से निकली हुई नोरा एक्टिवा पर बैठकर पैपराजी के सामने से निकल गईं. हमेशा कुछ वक्त खड़े होकर कैमरामैन से बातें करने वाली यह डांसिंग क्वीन काफी जल्दी में लग रही थीं.

नोरा ने इस दौरान हरे रंग का सलवार सूट पहना था. उनका दुपट्टा भी सलवार सूट से बिलकुल मैच कर रहा था. ऐसे लग रहा था कि ईद के मौके पर नोरा फतेही बिलकुल तैयार होकर आई हैं. स्लीव्सलेस सलवार सूट में यह एक्ट्रेस काफी ज्यादा खूबसूरत दिख रही थीं. इस वीडियो में साफ साफ नजर आ रहा है कि नोरा के साथ चलने वाली लड़की कैमरा को यह इशारा कर रही हैं कि वह शूट न करें. अचानक सामने आए कैमरे को देखकर नोरा बिलकुल भी कम्फर्टेबल नहीं दिख रही थीं.

नोरा ने लिया स्कूटर का सहारा

दरअसल नोरा टी-सीरीज के ऑफिस के बाहर स्पॉट हुईं और जिस तरह से बिना किसी सामान वह ऑफिस के बाहर निकल गईं वह देख यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि नोरा एक ऑफिस से दूसरे ऑफिस जा रही हैं. आपको बता दें, टी सीरीज के दो ऑफिसेस आसपास ही हैं. इसलिए शायद नोरा ने एक ऑफिस से दूसरी ऑफिस जाने के लिए कार की जगह स्कूटर का सहारा लिया था. यह पहली बार नहीं है जो नोरा स्कूटर की सवारी कर रही हैं.

स्ट्रीट डांसर थ्रीडी के प्रमोशन के दौरान भी वरुण धवन के साथ स्पॉट हुई थीं नोरा

इससे पहले भी रेमो डिसूजा(Remo Dsouza) की फिल्म स्ट्रीट डांसर थ्रीडी के प्रमोशन के दौरान नोरा फतेही और वरुण धवन बाइक पर स्पॉट किए गए थे. दरअसल भीड़ से बचने के लिए इन दोनों ने कार छोड़कर बाइक से जाने का फैसला लिया था. मुंबई के ट्रैफिक से बचने के लिए कई बार सेलिब्रिटीज को बाइक, ऑटो रिक्शा, टैक्सी का इस्तेमाल करते हुए देखा है. सलमान खान (Salman Khan) भी कई बार उनकी इलेक्ट्रिक सायकल का इस्तेमाल करते हुए स्पॉट हुए हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights