दिल्ली/एनसीआरनोएडाराजनीती

नितिन गडकरी करेंगे पुराने वाहनों के स्क्रैपिंग-रीसाइकलिंग यूनिट का उद्घाटन

नोएडा। सेक्टर-80 स्थित मारुति सुजुकी टोयोट्सू इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (एमएसटीआई) में पुराने वाहनों की स्क्रैपिंग व रीसाइक्लिंग यूनिट का मंगलवार की सुबह 11 बजे सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी उद्घाटन करेंगे। कंपनी पुराने वाहनों को खरीदने और उन्हें स्क्रैप में बदलने का काम करेगी। इसके लिए मारुति और टोयोटा ने हाथ मिलाया है। यहां संपूर्ण ठोस व तरल कचरा प्रबंधन सहित पूरी प्रक्रिया पर्यावरण मापदंड के अनुरूप होगी। बताया जाता है कि ऐसी यूनिट देश के अन्य हिस्सों में भी शुरू की जाएगी।

पर्यावरण संरक्षण के लिहाज से देश में पेट्रोल वाहनों की 15 व डीजल वाहनों की 10 वर्ष आयु निर्धारित की गई है। नोएडा समेत एनसीआर में ऐसे लाखों वाहन है, जो अपनी आयु पूरी कर चुके हैं और खराब गली, मोहल्ले व सड़क किनारे खड़े देखे जा सकते हैं। वहीं, कार सर्विस सेंटरों के बाहर भी ऐसे वाहनों को खड़ा देखा जा सकता है। पुराने वाहन पर्यावरण के लिए सबसे ज्यादा खतरनाक है, इनका संचालन करने से न ही व्यक्ति को जान का खतरा होता है, बल्कि इनसे निकलने वाला धुंआ भी वायु प्रदूषण का मुख्य कारक है। ऐसे वाहनों को स्क्रैप करने के लिए नोएडा के सेक्टर-80 में मारुति सुजुकी टोयोट्सू इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (एमएसटीआई) ने स्क्रैपिंग-रीसाइकलिंग यूनिट शुरू की है। सूत्रों के मुताबिक यूनिट की क्षमता दो हजार वाहन प्रति माह होगी। कंपनी डीलर्स के साथ ही साथ सीधे ग्राहकों से पुराने वाहनों की खरीद करेगी। मंगलवार को सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी सुबह 11 बजे नोएडा पहुंचकर यूनिट का शुभारंभ करेंगे। कंपनी प्रबंधन ने इसको लेकर तैयारी पूरी कर ली है। कंपनी की ओर से रोहन वोहरा बताते हैं कि मंगलवार से यूनिट पुराने वाहनों को स्क्रैप में बदलना शुरू कर देगी। यूनिट के कार्य को बारीकी से समझाया जाएगा, वहीं पुराने वाहनों को स्क्रैप करके भी दिखाया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights