मूलभूत से परेशान आमात्रा होम्स सोसाइटी के निवासियों के साथ नेफोमा टीम ने की मीटिंग ।
ग्रेटर नोएडा वेस्ट सेक्टर 10 स्थिति नंदी इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की आमात्रा होम सोसाइटी के निवासियों द्वारा एक मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें नेफोमा टीम के सदस्यों ने भाग लिया और सभी समस्याओं को सुना उसके बाद सभी निवासियों ने पूरी सोसाइटी का मुआयना कराया ।
निवासियों द्वारा बताया गया कि बिल्डर द्वारा सोसाइटी में अभी कई कार्य बाकी है जो सुविधाएं बोली गई थी वह बिल्डर द्वारा दी नहीं जा रही हैं जिससे निवासियों में रोष का माहौल है ।
सोसाइटी निवासी अनूप कुमार ने बताया की सबसे बड़ी समस्या बालकनी में लगने वाली साफ्ट है जोकि खुली हुई है जिससे कभी भी कोई भी हादसा हो सकता है कोई भी बच्चा खेलते खेलते बालकनी से गिर सकता है
निवासी सोमबीर चौधरी ने बताया की बिल्डर द्वारा हर टावर के नीचे कूड़ा डम्प कर रखा जाता है जिससे पार्किंग में नीचे जाते समय और अपने टावर में आते समय बदबू का सामना करना पड़ता है और इससे पूरे सोसाइटी में बीमारी फैलने का भी खतरा बना रहता है
निवासी स्वाति गोयल ने बताया की पूरी सोसाइटी में सफाई के नाम पर जीरो सुविधा मिलती है टावर में व अन्य बच्चों के खेलने की जगह पर कभी सफाई नहीं होती है अभी स्विमिंग पुल का चेंजिंग रूम बनाया है जिसकी हालत बहुत ही खराब है, क्लब में बदबू आती है 1 मिनट भी इंसान खड़ा नहीं हो सकता है ।
नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान ने बताया की निवासियों की जितनी भी समस्याएं हैं उन सभी समस्याओं को उच्च अधिकारियों तक पहुंचाएंगे और बिल्डर बॉयर्स की मीटिंग करा कर निवासियों को राहत पहुंचाने का कार्य करेंगे ।
मीटिंग में अजय तोमर, उमेश सिंह, सुशील सैनी, संतोष वर्मा, मुकेश माथुर, विजय वर्मा, बृजेश कुमार, विकास राठी, मनोज बंसल, ओम उज्जवल, वीरेंद्र सिंह, अमित झा, राजेंद्र मंटू, देवेंद्र चौधरी, अमित सिंह, स्वाति गोयल मनोज कुमार, ऋषि, प्रदीप कुमार, सोमबीर चौधरी, शुभम श्रीवास्तव, आशुतोष श्रीवास्तव आदि सदस्यों ने भाग लिया