अपराध
भारत-नेपाल सीमा के पास चेकिंग के दौरान एक किलो चरस के साथ नेपाली नागरिक गिरफ्तार
चम्पावत(आरएनएस)। एसएसबी ने चेकिंग के दौरान एक किलो चरस के साथ एक नेपाली नागरिक को गिरफ्तार किया है। देर रात 57वीं वाहिनी एसएसबी की टीम ने भारत-नेपाल सीमा के पास चेकिंग अभियान चलाया। हेड कांस्टेबल दर्शन कुमार ने बनबसा थाने में तहरीर देकर बताया कि चेकिंग के दौरान वार्ड संख्या- तीन, बझांग, नेपाल निवासी ध्रुव बहादुर को तलाशी के लिए रोका गया।
तलाशी में उसके पास से 1.014 किलो ग्राम चरस बरामद हुई है। पूछताछ में ध्रुव ने बताया कि वह चरस नेपाल के बझांग जिले से खरीदकर लाया था। जिसे वह महेंद्रनगर से लोहाघाट में अधिक दाम में बेचने ले जा रहा था। एसएसबी ने आरोपी को पुलिस के सुपुर्द कर दिया। बनबसा थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जगवाण ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।