अपराधउत्तर प्रदेश
बकरी को छड़ी मारने के विवाद में पड़ोसियों ने वृद्धा को डंडे और लात-घूंसों से पिटा
किशोरी का दबाया गला
बांदा। बकरी को छड़ी मारने के विवाद में पड़ोसियों ने वृद्धा समेत उनकी पुत्रियों को डंडे और लात-घूंसों से पीट दिया। एक किशोरी का गला भी दबाया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शेष सभी घायलों का मेडिकल परीक्षण कराया गया है। शहर कोतवाली क्षेत्र के मर्दननाका मोहल्ला निवासी सब्जी फरोश जमीला (60) ने बताया कि शनिवार को दोपहर उनकी बकरी घर के बाहर बंधी थी। तभी पड़ोसी नफीस, साहिल, अजमत व शीबू ने उनकी बकरी को छड़ी से मार दिया। जिस पर उन्होंने एतराज जताया तो सभी ने उन्हें व उनकी पुत्रियाें फरजाना (25), सिमरन (15), परवीन (26) व चंदा (27) को डंडे व लात-घूंसों से मारपीट कर गंभीर घायल कर दिया।