ग्रेटर नोएडादिल्ली/एनसीआर

भारतीय किसान संगठन एकता के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने उत्तर प्रदेश सरकार के आदरणीय मंत्री नरेन्द्र कश्यप जी को ज्ञापन द्वारा मांग की

आज दिनांक 11/11/2022, दिन शुक्रवार को भारतीय किसान संगठन एकता के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रमोद सरायघासी ने गौतम बुद्ध नगर जिले के दादरी एनटीपीसी पर किसान धरना दे रहे थे पुलिस द्वारा किसानों व मजदूरों पर बर्बरता पूर्वक लाठीचार्ज कर मुकदमे लगा कर उन्हें जेल भेज दिया गया भारतीय किसान संगठन एकता के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने उत्तर प्रदेश सरकार के आदरणीय मंत्री नरेन्द्र कश्यप जी को ज्ञापन द्वारा मांग की। किसानों पर लगे मुकदमे हटाकर जेल से रिहा कराए जाएं। अन्नदाता कहे जाने वाले किसान और मजदूरों का सरकार इसी तरह से अत्याचार करती रही तो एक दिन ऐसा आयेगा देश में किसान खत्म हो जाएगा।देश भुखमरी की कगार पर आ जाएगा । किसान जो पूरे देश का पेट भरने का काम करता है वह संवैधानिक तरीके से अपनी मांग भी नहीं रख सकता। आदरणीय मंत्री जी ने आश्वासन दिया किसान हित को ध्यान में रखते हुए जल्दी ही इन समस्याओं को समाधान करा जाएगा जो भी किसानों पर गलत तरीके से मुकदमे लगाए गए हैं उनके मुकदमे हटाकर रिहा कराया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights