नारकोटिक्स सेल ने दो अलग-अलग जगहों से हेरोइन तस्करी करने वाले दो तस्करों को किया गिरफ्तार
390 ग्राम हेरोइन बरामद की गई
दिल्ली- एनसीआर। बाहरी उत्तरी जिला नारकोटिक्स सेल ने दो अलग-अलग जगहों से हेरोइन तस्करी करने वाले दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से 390 ग्राम हेरोइन बरामद की है। बरामद हेरोइन की कीमत 2.23 करोड़ रुपये आंकी गई है।
जिला पुलिस उपायुक्त निधिन वालसन ने बताया कि नारकोटिक्स सेल ने मंगोलपुरी इलाके से सनी और उसकी पत्नी सारिका को गिरफ्तार किया था। इनके कब्जे से पुलिस ने एक स्कूटी और 280 ग्राम हेरोइन बरामद की। पूछताछ में इन लोगों ने बताया कि वह हेरोइन की खेप को साहिदुल खान से खरीदी थी। इसके बाद से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी।
31 जनवरी को सेल को जहांगीरपुरी निवासी साहिदुल खान के भलस्वा डेयरी इलाके में होने की जानकारी मिली, जहां से पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। इसके कब्जे से पुलिस ने 294 ग्राम हेरोइन बरामद की। जांच के बाद पुलिस ने बताया कि साहिदुल खान मूलत: मिदनापुर पश्चिम पश्चिम बंगाल का रहने वाला है। वह जहांगीरपुरी थाने का घोषित बदमाश है। इसपर दिल्ली के विभिन्न थानों में कई मामले दर्ज है।
दूसरे मामले में नारकोटिक्स सेल को जहांगीरपुरी की रहने वाली एक महिला के हेरोइन तस्करी में लिप्त होने की जानकारी मिली थी। पुलिस ने सूचना को पुख्ता करने के बाद अंजू नाम की महिला को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से 96 ग्राम हेरोइन बरामद की। अंजू इलाके में गौरी भाभी के नाम से जानी जाती है। पुलिस इनसे पूछताछ कर धंधे में शामिल अन्य लोगों की पहचान कर रही है।