कलयुगी बेटा! नशे की लत पूरी नहीं कर सकी मां, बेटे ने चाकू घोंप कर मार डाला
उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां नशे में धुत एक युवक ने बेरहमी से गला रेत कर अपनी मां की हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि आरोपी बेटा नशा करता था और रोजाना मां से लिए नशे के पैसे मांगता था। पैसे न देने पर उसने अपनी मां की हत्या कर दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
नशे के लिए रोज पैसे मांगता था आरोपी बेटा
जानकारी के मुताबिक, घटना जिले के थाना लोनी के निठोरा रोड स्थित अमन गार्डन कॉलोनी की है। जहां की निवासी दिलशाद बेगम की उसके बेटे ने धारदार हथियार से हत्या कर दी। दिलशाद की पड़ोसी शबनम ने पुलिस को बताया कि 24 साल का शाहरुख अपनी मां दिलशाद बेगम के साथ रहता था।
शाहरुख नशे का आदी था और अक्सर नशे में घर में विवाद करता था। नशे के लिए वह अपनी मां से पैसे भी मांगता था। वहीं, एक अन्य पड़ोसन सबीना ने बताया की झगड़े से अजीज आकर दिलशाद बेगम अपनी बेटी के यहां तीन से चार दिन पहले चली गई थी। पड़ोसियों को भी जानकारी नहीं है कि वह किस समय वापस आई। शनिवार सुबह उन्हें पता चला कि दिलशाद बेगम की हत्या हो गई है। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी।
क्या कहती है पुलिस?
एसीपी लोनी सूर्यबली मौर्य ने बताया की घर में रखे धारदार हथियार से शाहरुख ने अपनी मां दिलशाद बेगम (70) की गर्दन पर वार कर दिया। दिलशाद बेगम की मौके पर मौत हो गई। शव को कब्जे में ले लिया गया है और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने कहा कि शाहरुख इतने नशे में है कि उससे पूछताछ संभव नहीं है।