ग्रेटर नोएडादिल्ली/एनसीआर

ग्रीनआर्च सोसाइटी में जल संरक्षण को लेकर क़रीब 200 से अधिक घरेलू सहायिकाओ और हाउस कीपिंग के स्टाफ को पानी को बचाने के प्रयासों के साथ कार्यशाला का आयोजन किया गया

आज पानी की समस्या विश्व व्यापी है और कई देशों में पीने का पानी पूरी तरह से समाप्त हो चुका है यदि हम आज जागरूक नहीं हुए तो हम कल के लिए जल को संरक्षित नहीं किया तो परिणाम चिंताजनक होंगे आज इसी संदर्भ में ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित सेवियर ग्रीनआर्च सोसईटी में घरेलू कार्य करने वाली सहायिकाओ और हाउस कीपिंग के स्टाफ को पानी को बचाने के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया।

ईएमसीटी की संस्थापक और ग्रीनआर्च निवासी समाजसेवी रश्मि पाण्डेय ने बताया की जलवायु परिवर्तन के साथ, पानी तेजी से एक बहुत ही कीमती संसाधन बनता जा रहा है और हम सभी को पानी बचाने के लिए एक बड़े मुहिम की जरूरत है। हाई राइज बिल्डिंग में ज़्यादातर लोग घरेलू कार्य के लिए हेल्पर्स की मदद लेते है इसलिये हमे इन्हें शिक्षित करने की आवश्यकता है घरेलू साफ़ सफ़ाई के दौरान पानी की बहुत बर्बादी होती है आज कार्यशाला के दौरान बताया गया कि किस तरह से पानी को बचा सकते है यदि हम बर्तनों को साफ करते समय पानी को बहने देने के बजाय उन्हें भिगो दें, फलों और सब्जियों को नल से बहते पानी के बजाय पानी के बर्तन में धोएं और उस पानी को पौधों में डाला जा सकता है इसी प्रकार आरओ से निकलने वाले वेस्ट पानी को घर की सफ़ाई या कपड़े धोने के काम में लाया जा सकता है, किचन का काम करते समय कपड़े धोते समय, पोछा लगाते समय अनावश्यक पानी की बर्बादी को रोका जा सकता है।

आज कार्यशाला में ग्रीनआर्च मेंटेनेंस से प्रिंस सिंह ने बताया की इस तरह की जानकारी समय समय पर देनी चाहिए ताकि हर व्यक्ति अपने अपने घरों में पानी को बचाये इस तरह से हम समूह की आदतों को बदलाव करने में सक्षम होंगे जो वास्तव में जल बचाओ अभियान को सफल करने में सक्षम हो सकते हैं।

आज बड़ी संख्या में सभी ने पानी को बचाने की शपथ ली और दूसरे को भी जागरूक करने का निर्णय लिया।

आज कार्यशाला के दौरान रश्मि पाण्डेय , रुचि जैन, सरिता वर्मा , स्वप्निल शर्मा , प्रिंस सिंह के साथ मेंटेनेंस का स्टाफ एवं 200 से अधिक घरेलू सहायिकाए एवं हाउस कीपिंग स्टाफ उपस्थित रहा रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button