गोल्फ कोर्स स्टेशन पर मेट्रो के आगे कूदा नाबालिग, इलाज के दौरान हुई मौत
नोएडा: नोएडा सेक्टर 39 थाना क्षेत्र के नोएडा गोल्फ कोर्स मेट्रो स्टेशन पर एक 16 वर्षीय नाबालिग अचानक मेट्रो के आगे कूद गया. आसपास के लोग उसको इलाज के लिए अस्पताल ले गए. उसकी हालत गंभीर देख उसे दिल्ली रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई. एडिशनल डीसीपी नोएडा आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि नाबालिग मेट्रो स्टेशन पर बैठा था और मेट्रो आने पर वो अचानक कूद गया. इसके बाद इसे नोएडा के सेक्टर 30 स्थित जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, मगर उसकी हालत गंभीर थी, इसलिए इसे दिल्ली के सफरजंग अस्पताल में रेफेर किया गया. मगर वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. नाबालिग सेक्टर 36 का रहने वाला है और इसके परिजनों से संपर्क किया जा रहा है. मामले की जांच की जा रही है, जो भी तथ्य निकलकर सामने आएंगे उसके आधार पर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जाएगी.
आत्महत्या से पहले किया था दोस्त को कॉल
16 वर्षीय नाबालिग के दोस्त ने बताया कि सुसाइड करने से पूर्व उसने मुझे बुलाया था और महत्वपूर्ण बात करने की बात कही थी. साथ ही उसने बताया कि मृतक फोन पर काफी रो रहा था, पर उसने किस कारण से उसने ऐसा कदम उठाया इसकी जानकारी उसने नहीं दी.