स्कूल में तमंचा दिखाकर नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म, 24 घंटे में पुलिस ने आरोपित को किया गिरफ्तार
सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में स्कूली छात्रा को तमंचा दिखाकर युवक ने बलात्कार किया। पुलिस को सूचना देने पर परिवार को गोली मारने की धमकी दी। सिविल लाइंस थाना पुलिस ने आरोपी युवक और उसके माता-पिता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। कोर्ट में पेश करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया।
इंस्पेक्टर सिविल लाइंस गजेंद्र सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के एक मुहल्ले में पीड़िता नाना-नानी के साथ रहती है। पीड़िता 14 वर्षीय किशोरी है। वह एक स्कूल में नवीं की छात्रा है। पीड़िता के परिजनों ने बताया कि बीते कुछ दिनों से छात्रा गुमशुम रहती थी। बात करने पर पता चला कि नागफनी थाना क्षेत्र के शिवविहार निवासी प्रशांत शर्मा नाम के युवक ने तमंचा दिखाकर दुष्कर्म किया है। माता-पिता से शिकायत पर उन्होंने जान से मारने की धमकी दी। शिकायत मिलने पर पुलिस ने तत्काल प्राथमिकी दर्ज करने के साथ ही आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। इंस्पेक्टर ने बताया कि इस मामले में आरोपी युवक के साथ ही उसके माता-पिता के खिलाफ भी गंभीर धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है। आरोपी युवक को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है। अन्य आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।