राष्ट्रीय

ट्विटर जैसा प्लेटफार्म लाने की तैयारी में है मेटा, जल्द लॉन्च कर सकता है अपना नया ऐप

Meta कथित तौर पर Twitter को टक्कर देने के लिए एक नया ऐप लाने वाली है. यह ऐप ActivityPub पर बेस्ड होगा, जो डिसेंट्रलाइज सोशल नेटवर्किंग प्रोटोकॉल है. इसका इस्तेमाल Mastodon भी करता है, जो खुद भी ट्विटर का कंपटीटर है.

मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक Meta टेक्स्ट-बेस्ड कंटेंट शेयर करने के लिए नए App पर काम कर रही है. इस ऐप को P92 कोडनेम दिया गया है. रिपोर्ट के अनुसार इस अपकमिंग ऐप को Instagram के तहत ब्रांड किया जाएगा. यानी Instagram User अपने यूजरनेम और पासवर्ड के जरिए रजिस्टर कर इस ऐप का इस्तेमाल कर सकेंगे.

Meta के नए ऐप पर काम शुरू?

बता दें कि Meta इस बात को स्वीकारा है कि वो डिसेंट्रलाइज सोशल नेटवर्किंग प्रोटोकॉल पर काम कर रही है. मेटा स्पोक्सपर्सन के मुताबिक कंपनी टेक्स्ट अपडेट शेयर करने के लिए डिसेंट्रलाइज सोशल नेटवर्क ढूंढ रही है. इसके लेकर क्रिएटर और पब्लिक फिगर्स अपना इंटरेस्ट शेयर कर सकते हैं. फिलहाल यह मालूम नहीं चल पाया है कि Meta के नए ऐप का डेवलपमेंट शुरू हो गया है या नहीं. रिपोर्ट के अनुसार अभी इस ऐप पर काम चल रहा है.

Twitter को टक्कर देगा Meta का नया ऐप

जाहिर है कि Elon Musk के आने के बाद से Twitter अपने यूजर बेस को बनाए रखने के लिए काफी मशक्कत कर रहा है. ऐसे में Meta नया ऐप ट्विटर के लिए मुश्किलें और भी बढ़ा सकता है. वहीं मेटा को इसका फायदा भी मिलेगा. बता दें जब भारत में TikTok को बैन किया गया था, तब Instagram ने Reels फीचर लॉन्च किया था. इस फीचर को इंस्टा पर सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है.

P92 App के फीचर्स

रिपोर्ट में कहा गया है कि P92 में कई शानदार फीचर्स मिलेंगे. इनमें क्लिकेब्ल लिंक, यूजर प्रोफाइल, इमेज और वीडियो और दूसरे यूजर्स को लाइक और फॉलो करने की सुविधा होगी. हालांकि इसके फर्स्ट वर्जन में यूजर दूसरों की पोस्ट में कमेंट कर पाएंगे या नहीं, फिलहाल इसकी जानकारी नहीं है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights